{"_id":"63eb7cc22cd56e1d8007d602","slug":"woman-trapped-in-atm-cabin-in-ludhiana-2023-02-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: डीसी दफ्तर के सामने बने ATM केबिन में फंसी महिला, शटर काटकर निकाला गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: डीसी दफ्तर के सामने बने ATM केबिन में फंसी महिला, शटर काटकर निकाला गया
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Tue, 14 Feb 2023 06:15 PM IST
विज्ञापन
सार
बैंक कर्मचारियों ने शटर खोलने की काफी कोशिश की लेकिन शटर फंस चुका था। इस दौरान शटर खोलने वाले कारीगर को बुलाया गया लेकिन आखिर में शटर काटना पड़ा। शटर तोड़कर सफाई सेविका महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब एटीएम केबिन के अंदर सफाई कर रही महिला फंस गई। सफाई करते समय शटर नीचे गिर गया और महिला फंस गई। महिला ने शटर काफी खटखटाया लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला।

Trending Videos
एक से डेढ़ घंटे बाद जब महिला ने जोर जोर से शटर खटखटाया तब जाकर लोगों को पता चला। इसके बाद लोगों ने उसे आवाज दी तो पता चला कि अंदर महिला फंस गई है। शटर को काफी खोलने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी खोल नहीं पाया। इसके बाद एसबीआई बैंक के अधिकारियों को बुलाया गया और उनके सामने कारीगर की मदद से शटर खोलने की कोशिश की लेकिन वह भी कामयाब नहीं हुआ तो अंत में शटर काटकर महिला को बाहर निकाला। महिला काफी घबराई हुई थी। इसके बाद लोगों ने उसे पानी पिलाया और शांत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफाई कर्मचारी महिला रोजाना की तरह मंगलवार को भी सफाई कर रही थी। इसी दौरान शटर अपने आप गिर गया। महिला केबिन में करीब दो घंटे फंसी रही। उसने अंदर से काफी आवाज लगाई लेकिन बाहर किसी को कुछ पता नहीं चला। जब लोगों को पता चला तो उन्होंने शोर मचाया। लोगों ने एसबीआई बैंक के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी।
महिला से लोग बाहर से बातचीत करते रहे ताकि वह न घबराए। बैंक कर्मचारियों ने शटर खोलने की काफी कोशिश की लेकिन शटर फंस चुका था। इस दौरान शटर खोलने वाले कारीगर को बुलाया गया लेकिन आखिर में शटर काटना पड़ा। शटर तोड़कर सफाई सेविका महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया।