{"_id":"68108e301c942bd7f400164c","slug":"a-girl-died-after-a-towel-got-stuck-in-her-throat-while-playing-in-raigarh-2025-04-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: खेलते समय बच्ची के गले में फंसा गमछा, हुई मौत; दादी के साथ घर में अकेली थी नंदनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: खेलते समय बच्ची के गले में फंसा गमछा, हुई मौत; दादी के साथ घर में अकेली थी नंदनी
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 29 Apr 2025 04:37 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में खेलते समय गले में गमछा फंस जाने से एक बालिका की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

धरमजयगढ़ थाना
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में घर में खेलते समय गले में गमछा फंस जाने से एक बालिका की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाघडाही में मंगलवार सुबह 10 बजे के आसपास बालिका नंदनी राठिया पुत्री चनेशराम राठिया कपड़ा टांगने वाले बांस में डंडे में लगे गमछे को झूला बनाकर खेल रही थी। इस दौरान बच्ची के गले में गमछा फंस जाने से उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नंदनी के पिता ने बताया कि घटना के समय वह किसी काम के सिलसिले में वह धरमजयगढ़ गए हुए था। इस बीच उसकी बेटी अपनी दादी के साथ घर में थी। इसी बीच यह घटना घटित हो गई। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बहरहाल मासूम बच्ची की मौत हो जाने की जानकारी मिलने के बाद धमजयगढ़ पुलिस मामले को जांच में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।