{"_id":"681cbae9558e44349d074d97","slug":"15-arrested-by-bhatapara-police-and-busted-interstate-online-cricket-betting-gang-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: पुलिस ने अंतर्राज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: पुलिस ने अंतर्राज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 07:40 PM IST
विज्ञापन
सार
भाटापारा पुलिस ने अंतर्राज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह IPL मैचों पर सट्टा चलाता था, जिसमें करोड़ों रुपये के ट्रांजैक्शन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए गए। मुख्य खाईवाल फरार है।

15 सट्टेबाजों को पुलिस ने पकड़ा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर भाटापारा पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार, मुख्य खाईवाल अभी भी पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर है। कुछ रसूखदारों के नाम सामने आने के बाद वे भूमिगत हो गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई में प्रमुख बिंदु:
1. गिरोह द्वारा तीन ऑनलाइन पैनल — खेलो यार, RBC 139 और वीनबज 7 के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा था।
2. बोगमालो, गोवा को गिरोह का मुख्यालय बनाकर पूरे देश में ऑनलाइन लॉगिन आईडी से आईपीएल मैचों पर सट्टा चलाया जा रहा था।
3. करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का खुलासा।
4. 8,15,000 मूल्य के मोबाइल, लैपटॉप, टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त।
5. विभिन्न बैंकों के खाते भी बरामद, जिनकी जांच जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह, भाटापारा एएसपी हेमसागर सिदार व एसडीओपी तारेश साहू के मार्गदर्शन में भाटापारा थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गोवा में घेराबंदी कर यह बड़ी कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी निम्नानुसार हैं...
1. अमन देवांगन – दुर्ग
2. गौरव पांडे – रीवा, मध्यप्रदेश
3. चंद्रशेखर चौबे – रायपुर
4. एजाज शेख – शोलापुर, महाराष्ट्र
5. दीपक सबलानी – भाटापारा
6. सौरभ शुक्ला – भिलाई
7. अर्पित जैन – दुर्ग
8. फैजान खान – नागपुर
9. जेसन स्टेनिसलास – नागपुर
10. प्रदीप यादव – दुर्ग
11. मनीष पाटिल – अमरावती
12. फुरकान अहमद – अमरावती
13. एहसान अली – भदोही, उत्तर प्रदेश
14. अनुराग तिवारी – सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
15. कपिल हबलानी – भाटापारा
पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन सट्टे का यह नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ था। जांच अभी जारी है और मुख्य सरगनाओं की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस की कार्रवाई में प्रमुख बिंदु:
1. गिरोह द्वारा तीन ऑनलाइन पैनल — खेलो यार, RBC 139 और वीनबज 7 के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा था।
2. बोगमालो, गोवा को गिरोह का मुख्यालय बनाकर पूरे देश में ऑनलाइन लॉगिन आईडी से आईपीएल मैचों पर सट्टा चलाया जा रहा था।
3. करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का खुलासा।
4. 8,15,000 मूल्य के मोबाइल, लैपटॉप, टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त।
5. विभिन्न बैंकों के खाते भी बरामद, जिनकी जांच जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह, भाटापारा एएसपी हेमसागर सिदार व एसडीओपी तारेश साहू के मार्गदर्शन में भाटापारा थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गोवा में घेराबंदी कर यह बड़ी कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपी निम्नानुसार हैं...
1. अमन देवांगन – दुर्ग
2. गौरव पांडे – रीवा, मध्यप्रदेश
3. चंद्रशेखर चौबे – रायपुर
4. एजाज शेख – शोलापुर, महाराष्ट्र
5. दीपक सबलानी – भाटापारा
6. सौरभ शुक्ला – भिलाई
7. अर्पित जैन – दुर्ग
8. फैजान खान – नागपुर
9. जेसन स्टेनिसलास – नागपुर
10. प्रदीप यादव – दुर्ग
11. मनीष पाटिल – अमरावती
12. फुरकान अहमद – अमरावती
13. एहसान अली – भदोही, उत्तर प्रदेश
14. अनुराग तिवारी – सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
15. कपिल हबलानी – भाटापारा
पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन सट्टे का यह नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ था। जांच अभी जारी है और मुख्य सरगनाओं की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन