{"_id":"681df05cac7d82c57205ea5d","slug":"chief-minister-vishnudev-sai-received-a-rousing-welcome-in-mahasamund-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम विष्णुदेव साय का महासमुंद दौरा: अस्पताल का लिया जायजा, समीक्षा बैठक और सुशासन तिहार पर करेंगे चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम विष्णुदेव साय का महासमुंद दौरा: अस्पताल का लिया जायजा, समीक्षा बैठक और सुशासन तिहार पर करेंगे चर्चा
अमर उजाला नेटवर्क, महासमुंद
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 09 May 2025 05:44 PM IST
सार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महासमुंद के जिला अस्पताल में किडनी पीड़ितों से मुलाकात की और मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वे जिला पंचायत में समीक्षा बैठक लेंगे और सुशासन तिहार की जानकारी साझा करेंगे।
विज्ञापन
सीएम साय ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महासमुंद पहुंचे। मचेवा हेलीपैड पर प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक राजू सिन्हा, भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम साय का स्वागत किया।
Trending Videos
भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने किडनी पीड़ित मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा प्रबंधन से जानकारी प्राप्त की। जिला अस्पताल के दौरे के बाद मुख्यमंत्री जिला पंचायत के लिए रवाना होंगे। जिला पंचायत सभाकक्ष में वे सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से मुलाकात कर सुशासन तिहार की जानकारी साझा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिला पंचायत के सभाकक्ष में तीन जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें महासमुंद, गरियाबंद और बलौदाबाजार शामिल है। सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के निराकरण के साथ-साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे।