{"_id":"692013abe7d44c360203be45","slug":"a-woman-and-her-daughter-were-attacked-with-chilli-powder-due-to-an-old-rivalry-case-registered-in-raipur-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur News: पुरानी रंजिश में महिला और उसकी बेटी पर मिर्ची पाउडर से हमला, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur News: पुरानी रंजिश में महिला और उसकी बेटी पर मिर्ची पाउडर से हमला, मामला दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:54 PM IST
सार
रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित जोगी बंगला इलाके में एक महिला और उसकी बेटी पर मिर्ची पाउडर फेंककर हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना देर रात की बताई जा रही है। हमले के पीछे पुरानी रंजिश को कारण माना जा रहा है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित जोगी बंगला इलाके में एक महिला और उसकी बेटी पर मिर्ची पाउडर फेंककर हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना देर रात की बताई जा रही है। हमले के पीछे पुरानी रंजिश को कारण माना जा रहा है। पीड़ितों में मां-बेटी शामिल हैं, जिन्हें इस दौरान बाल पकड़कर मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित मां का नाम जमुना राव और बेटी का नाम तनीशा राव है। बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों घर के बाहर आग ताप रही थीं। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला शना खान उर्फ शम्मी वहां पहुंची और तनीशा से कहासुनी शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर शना ने अपनी मां फिरदौस खान को बुलाया। आरोप है कि फिरदौस हाथ में मिर्ची पाउडर लेकर पहुंची और अचानक तनीशा के चेहरे पर पाउडर फेंक दिया। इसी दौरान पीड़ितों के बाल खींचे गए और दोनों को कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी गई।
हमले में तनीशा की आंखों और चेहरे पर जलन के अलावा खरोंच और चोटें आने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित पक्ष ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश और विवाद से जुड़ा हुआ है। जांच आगे बढ़ने के बाद यह साफ होगा कि घटना किन परिस्थितियों में हुई और इसके पीछे वास्तविक कारण क्या था। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष लगातार धमकी देता रहा है और कई बार झगड़ा भी हो चुका है। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और क्षेत्र में CCTV फुटेज तलाशे जा रहे हैं ताकि आरोपी महिलाओं की गतिविधियों की पुष्टि की जा सके।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पीड़ित मां का नाम जमुना राव और बेटी का नाम तनीशा राव है। बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों घर के बाहर आग ताप रही थीं। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला शना खान उर्फ शम्मी वहां पहुंची और तनीशा से कहासुनी शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर शना ने अपनी मां फिरदौस खान को बुलाया। आरोप है कि फिरदौस हाथ में मिर्ची पाउडर लेकर पहुंची और अचानक तनीशा के चेहरे पर पाउडर फेंक दिया। इसी दौरान पीड़ितों के बाल खींचे गए और दोनों को कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमले में तनीशा की आंखों और चेहरे पर जलन के अलावा खरोंच और चोटें आने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित पक्ष ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश और विवाद से जुड़ा हुआ है। जांच आगे बढ़ने के बाद यह साफ होगा कि घटना किन परिस्थितियों में हुई और इसके पीछे वास्तविक कारण क्या था। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष लगातार धमकी देता रहा है और कई बार झगड़ा भी हो चुका है। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और क्षेत्र में CCTV फुटेज तलाशे जा रहे हैं ताकि आरोपी महिलाओं की गतिविधियों की पुष्टि की जा सके।