{"_id":"681863bce357f43263024811","slug":"a-young-man-died-due-to-snake-bite-in-korba-2025-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: झाड़-फूंक के चक्कर में युवक की मौत, सांप के काटने के बाद अस्पताल ले जाने के बजाय बैगा के पास गए परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: झाड़-फूंक के चक्कर में युवक की मौत, सांप के काटने के बाद अस्पताल ले जाने के बजाय बैगा के पास गए परिजन
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 05 May 2025 12:39 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा जिले में एक युवक को सांप ने काट लिया। परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय गितारी गांव में बैगा के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए। इसके बाद परिजन सोहन को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

जिला मेडिकल कॉलेज
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
उरगा थाना क्षेत्र के गितारी गांव निवासी बिहारी लाल का परिवार पास के महौरभांठा गांव में ईंट बनाने का काम करने गया था। सोमवार सुबह बिहारी लाल का 19 वर्षीय बेटा सोहन बिंझवार जमीन पर सो रहा था। इस दौरान करैत सांप ने उसे काट लिया। सोहन ने इसकी सूचना अपने पिता और अन्य लोगों को दी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय गितारी गांव में बैगा के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए। बैगा के घर पर न मिलने के कारण काफी समय बर्बाद हुआ। इसके बाद परिजन सोहन को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
Trending Videos
मृतक के पिता बिहारी लाल ने बताया कि सांप के काटने के बाद उन्होंने सांप को जाते हुए देखा, लेकिन बुजुर्गों की मान्यता के अनुसार सांप को नहीं मारा और उसे छोड़ दिया। बिहारी लाल ने कहा कि उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और वे पत्नी व बेटे के साथ मिलकर ईंट बनाने का काम करते हैं। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण सांपों के निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। बारिश के कारण जमीन का तापमान बदलने से सांप अपने बिलों से बाहर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे जमीन पर न सोएं और सांप के काटने पर झाड़फूंक के लिए बैगा के पास जाने के बजाय तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं, ताकि समय रहते जान बचाई जा सके।