{"_id":"68188b6b4b0c6c7f8d0026bc","slug":"acb-arrested-head-clerk-for-demanding-bribe-for-salary-release-in-raigarh-2025-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: वेतन रिलीज के लिए रिश्वत मांगने वाला हेड क्लर्क एसीबी के हत्थे चढ़ा, 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: वेतन रिलीज के लिए रिश्वत मांगने वाला हेड क्लर्क एसीबी के हत्थे चढ़ा, 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 05 May 2025 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ में चपरासी से वेतन रिलीज के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाले हेड क्लर्क एमएस फारूखी को एसीबी ने 10 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की।

शिक्षा विभाग का हेड क्लर्क गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
रायगढ़ जिले में खरसिया विधानसभा के ग्राम हालाहुली के माध्यमिक स्कूल में चपरासी उसुराम केवट से वेतन रिलीज करने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले शिक्षा विभाग के हेड क्लर्क एमएस फारूखी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, चपरासी उसुराम केवट का वेतन पिछले तीन वर्षों से रुका हुआ था। वेतन भुगतान के लिए उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से भुगतान का आदेश जारी हुआ। इसके बावजूद हेड क्लर्क एमएस फारूखी ने वेतन रिलीज करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में 15 हजार रुपये पर सहमति बनी। उसुराम ने पहले 5 हजार रुपये दिए और मामले की शिकायत बिलासपुर ACB से की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ACB ने सुनियोजित कार्रवाई के तहत दूसरी किश्त के 10 हजार रुपये देते समय हेड क्लर्क को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।