{"_id":"67e03e641d05aadf74079003","slug":"accused-who-had-physical-relations-on-pretext-of-marriage-was-arrested-in-janjgir-champa-2025-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर शुरू हुआ मिलना-जुलना; शादी का झांसा देकर शख्स ने किया दुष्कर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर शुरू हुआ मिलना-जुलना; शादी का झांसा देकर शख्स ने किया दुष्कर्म
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 23 Mar 2025 10:40 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले में शादी का झांसा देकर एक शख्स ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चांपा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की इंस्टाग्राम पर एक शख्स से दोस्ती हुई। युवती का आरोप है कि दोस्ती होने के बाद शख्स ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब युवती ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी देवेश कुमार खरे को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, देवेश कुमार खरे की इंस्टग्राम के जरिए युवती से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को नंबर दिए। दोनों की बातचीत होने लगी और नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। युवती का कहना है कि शादी का झांसा देकर देवेश कुमार खरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। वह गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 87, 64(2)(ड), 296, 351(3), 115(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।