{"_id":"681b49e1399940e8ad054992","slug":"akhil-sen-of-kanker-secured-first-position-in-12th-board-examination-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"12th Topper Akhil Sen: अखिल ने 10वीं के बाद 12वीं में किया कमाल, हासिल किया पहला स्थान; इतने घंटे करते पढ़ाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
12th Topper Akhil Sen: अखिल ने 10वीं के बाद 12वीं में किया कमाल, हासिल किया पहला स्थान; इतने घंटे करते पढ़ाई
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 07 May 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार
कांकेर के अखिल सेन ने 12वीं बोर्ड (कॉमर्स) में टॉप कर इतिहास रचा। वह 10वीं में आठवां स्थान प्राप्त कर चुके थे। उनकी मां को बेटे की मेहनत पर गर्व है, जिसने दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया।

परिजनों के साथ छात्र अखिल सेन
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कांकेर जिले के मेधावी छात्रों ने दोनों बोर्डों में टॉप कर इतिहास रच दिया है। यह पहला अवसर है, जब कांकेर के छात्रों ने एक साथ दोनों बोर्डों में प्रथम स्थान हासिल किया। 12वीं बोर्ड (कॉमर्स) के टॉपर अखिल सेन ने 10वीं बोर्ड में भी मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया था। अखिल के पिता कांकेर के निकट धनेलीकन्हार में किराने की दुकान चलाते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
अखिल ने बताया कि 10वीं में आठवां स्थान मिलने के बाद उन्होंने 12वीं में टॉप करने का संकल्प लिया था। उनका लक्ष्य दूसरा या तीसरा स्थान नहीं, बल्कि केवल प्रथम स्थान था। रोजाना सात से आठ घंटे की कठिन मेहनत के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। अखिल की मां सेवती सेन ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उसकी मेहनत और लगन ने उसे इस ऊंचाई तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कभी-कभी उन्हें डर लगता था कि यदि बेटे का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो क्या होगा, लेकिन अखिल ने अपनी मेहनत से साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन