सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Akti festival was celebrated with great enthusiasm in Korba

CG: कोरबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अक्ती तिहार, ठाकुर देव की पूजा के साथ सुख-समृद्धि की कामना

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: श्याम जी. Updated Fri, 02 May 2025 12:45 PM IST
विज्ञापन
सार

कोरबा जिले के ग्राम बोईदा में अक्ती तिहार उत्साहपूर्वक मनाया गया। ग्रामीणों ने ठाकुर देव की पूजा और अक्ती बियासी रस्म के साथ अच्छी फसल व समृद्धि की कामना की।

Akti festival was celebrated with great enthusiasm in Korba
अक्ती तिहार - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली ब्लॉक स्थित ग्राम बोईदा में अक्ती तिहार का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने ठाकुर देव और अन्य ग्राम देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

Trending Videos


अक्ती तिहार के एक दिन बाद सभी ग्रामीण एकजुट होकर ठाकुर देव की पूजा करते हैं। बैगा उदय सिंह मरावी और बलदेव जगत के नेतृत्व में हर साल ग्रामीणों के सहयोग से ठाकुर देव को चल्होत्तरी (अनाज आदि) चढ़ाकर पूजा की जाती है। इस दौरान बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर खेतों में बीज बोने की प्रतीकात्मक रस्म 'अक्ती बियासी' भी निभाई, जो वर्षा ऋतु की शुरुआत और कृषि जीवन से गहरे जुड़ाव का प्रतीक है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्रामीणों का कहना है कि यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था, बल्कि गांव की एकता, परंपरा और सामूहिकता का भी प्रतीक है। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सुबह से ही गांव में उत्साह का माहौल था, जहां ग्रामीण परंपरागत विधि से ठाकुर देव स्थल पर एकत्रित हुए। बैगा और बुजुर्गों द्वारा विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई गई, जिसमें युवाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी रही।

बैगा उदय सिंह मरावी ने बताया कि इस गांव की अपनी अनूठी रीति-रिवाज है। भुखमरी, बीमारी या किसी भी परेशानी से बचाव और गांव में सुख-समृद्धि के लिए यह विशेष पूजा की जाती है, जिसमें सभी ग्रामीणों का सहयोग होता है। बैगा बलदेव जगत ने कहा कि अक्ती तिहार की अपनी विशिष्ट परंपरा है। इसके लिए गांव में पहले से तैयारी की जाती है और सभी ग्रामीण एकजुट होकर इस विशेष पूजा-अनुष्ठान में शामिल होते हैं। यह पर्व गांव की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को और मजबूत करता है। साथ ही ग्रामीण जीवन की परंपराओं को जीवंत रखता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed