{"_id":"6819ef13edd2e488190b4788","slug":"ambulance-driver-kidnapped-in-korba-by-posing-as-fake-police-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: एंबुलेंस चालक को फर्जी पुलिस बनकर किया अगवा, जंगल में ले जाकर की पिटाई; शरीर पर जख्म के निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: एंबुलेंस चालक को फर्जी पुलिस बनकर किया अगवा, जंगल में ले जाकर की पिटाई; शरीर पर जख्म के निशान
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 06 May 2025 06:33 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में एंबुलेंस मालिक ने पूर्व चालक अरुण पटेल को फर्जी पुलिस बनकर अगवा कर जंगल में पिटाई की। अरुण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

परिजनों के साथ पूर्व चालक
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
एसईसीएल क्षेत्रीय कार्यालय के पास खड़ी एक एंबुलेंस में आग लगने की घटना के बाद एंबुलेंस मालिक दिनेश चौरसिया और उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने दादर खुर्द निवासी पूर्व एंबुलेंस चालक अरुण पटेल को फर्जी पुलिस बनकर अगवा किया और लबेद के जंगल में ले जाकर मारपीट की। इसके बाद उसे मुड़ापार बाजार में छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
अरुण ने बताया कि उन्होंने कई महीने तक दिनेश की एंबुलेंस चलाई, लेकिन भुगतान न मिलने के कारण तीन-चार महीने पहले काम छोड़ दिया था। इसके बाद से मालिक के साथ उनका विवाद चल रहा था। सोमवार को एंबुलेंस में आग लगने के बाद मालिक ने अरुण पर आगजनी का आरोप लगाया। अरुण के अनुसार, सोमवार दोपहर कुछ लोग चार-पहिया वाहन में उनके घर पहुंचे और खुद को पुलिसवाला बताकर उन्हें जबरन ले गए। उनका मोबाइल बंद कर दिया गया। जंगल में ले जाकर उनकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उनके सिर, हाथ और पीठ पर जख्म के निशान हैं। अरुण का आरोप है कि मारपीट के दौरान उनसे जबरन कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए और आगजनी कबूलने का दबाव बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरुण की भाभी नम्रता पटेल ने बताया कि कुछ लोग घर आए और पुलिस होने का दावा कर अरुण को ले गए। फोन करने पर अरुण का मोबाइल बंद मिला। देर शाम एंबुलेंस मालिक दीपक से बात होने पर अरुण डरा-सहमा लगा। रात को घर लौटने पर उसने घटना की पूरी जानकारी दी। अरुण ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एंबुलेंस में आगजनी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और अरुण के साथ मारपीट की शिकायत पर भी कार्रवाई की बात कही है। अरुण और उनके परिवार को इस घटना से गहरा सदमा लगा है। उनके शरीर पर गंभीर चोटें हैं और वे डरे हुए हैं। अरुण और