{"_id":"6917307668b75bdeb10ca05d","slug":"bjp-leader-yashwant-jain-congratulated-the-nda-on-its-landslide-victory-in-bihar-saying-the-public-chose-deve-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा नेता यशवंत जैन ने दी बधाई, बोले- जनता ने विकास और सुशासन को चुना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा नेता यशवंत जैन ने दी बधाई, बोले- जनता ने विकास और सुशासन को चुना
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 14 Nov 2025 07:08 PM IST
सार
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनादेश विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण की नीतियों पर जनता की मुहर है।
विज्ञापन
भाजपा नेता यशवंत जैन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनादेश विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण की नीतियों पर जनता की मुहर है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को जंगलराज के अंधेरे से निकालकर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाया है।
Trending Videos
जैन ने कहा कि बिहार की जनता ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि देश की सुरक्षा और संसाधनों से खिलवाड़ करने वालों को अब कोई मौका नहीं मिलेगा। वोटबैंक की राजनीति करने वालों और घुसपैठियों के समर्थन में खड़े दलों को जनता ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह मतदाता सूची शुद्धिकरण और पारदर्शी राजनीतिक व्यवस्था की जनता की अपेक्षा का भी प्रमाण है।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में अंतिम पायदान पर पहुंच गई है, क्योंकि जनता अब तुष्टीकरण नहीं, विकास की राजनीति चाहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यशवंत जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा एनडीए के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस जनादेश के लिए बधाई दी। उन्होंने बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन में कार्यरत भाजपा कर्मियों के अथक परिश्रम की सराहना की। अंत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता, विशेषकर माताओं और बहनों का यह विश्वास भाजपा के लिए प्रेरणास्रोत है। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनता की सभी अपेक्षाओं को पूर्ण समर्पण के साथ पूरा करेगी।