{"_id":"697dfe2843f6366522006e07","slug":"balod-police-launch-a-major-crackdown-on-drug-abuse-three-youths-arrested-for-marijuana-trafficking-a-female-smuggler-also-caught-in-b-jamgaon-balod-news-c-1-1-noi1492-3899061-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद: नशे के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई, 4.7 किलोग्राम गांजा जब्त, महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद: नशे के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई, 4.7 किलोग्राम गांजा जब्त, महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: बालोद ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:08 PM IST
विज्ञापन
सार
बालोद जिले में अवैध मादक पदार्थों और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बालोद पुलिस ने शनिवार को दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
नशे के विरुद्ध बालोद पुलिस का बड़ा प्रहार: गांजा तस्करी करते तीन युवक गिरफ्तार, बी-जामगांव में म
विज्ञापन
विस्तार
बालोद जिले में अवैध मादक पदार्थों और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बालोद पुलिस ने शनिवार को दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने ओडिशा से गांजा लाकर खपाने की कोशिश कर रहे तीन तस्करों और घर से ही नशे का कारोबार चला रही एक महिला को गिरफ्तार किया है। इन कार्यवाहियों में पुलिस ने कुल 4.7 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत सवा दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
Trending Videos
उड़ीसा से बालोद आ रही थी खेप, घेराबंदी कर दबोचे गए तस्कर
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मोटर साइकिल पर तीन युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर बालोद की ओर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एएसपी मोनिका ठाकुर के नेतृत्व में रानीमांई मंदिर (ग्राम नर्रा) के पास नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने पैशन प्रो बाइक (सीजी 19 बीए 6418) को रोककर तलाशी ली। बाइक की डिग्गी से खाकी टेप में लिपटे हुए गांजे के पैकेट बरामद हुए, जिनका वजन 4.082 किलोग्राम पाया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेंद्र कुंजाम (25 वर्ष), जितेंद्र निषाद (24 वर्ष) और नोमेन्द्र रजक (19 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी चारामा (जिला कांकेर) के निवासी हैं। पुलिस ने जब्त किए गए गांजे के साथ ही आरोपियों के मोबाइल और बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर के बाथरूम के पीछे छुपा रखा था गांजा, पुलिस ने दी दबिश
दूसरी कार्रवाई थाना बालोद के अंतर्गत ग्राम बी-जामगांव में हुई। यहां धनेश्वरी शर्मा (26 वर्ष) नामक महिला अपने घर से ही अवैध रूप से गांजा बेच रही थी। पुलिस ने जब आरोपी महिला के घर और बाड़ी की तलाशी ली, तो बाथरूम के पीछे रखे झिल्ली और थैलों से 607 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से गांजा और बिक्री की रकम 1000 रुपये जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
