आशिक नहीं सचिन निकला शैतान: जाल में फंसाकर युवती से बनाए संबंध, गर्भवती हुई तो शादी की बात पर भूल गया हर कसम
सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में सचिन सैनी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
विस्तार
दोस्ती करने के बाद यूपी स्थित अमरोहा के युवक ने जोया की युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया। पीड़िता छह महीने की गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कई बार सचिन ने बनाए शारीरिक संबंध
यह मामला डिडौली कोतवाली से जुड़ा है। क्षेत्र के एक मोहल्ले में कारोबारी का परिवार रहता है। उनके घर पर अमरोहा नगर के मोहल्ला पीरगढ़ के रहने वाले सचिन सैनी का आना जाना था। आरोप है कि सचिन सैनी ने कारोबारी की बेटी को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया। सचिन सैनी ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जिसकी वजह से युवती गर्भवती हो गई। पेट में दर्द की शिकायत पर अल्ट्रासाउंड कराया गया तो वह छह महीने की गर्भवती निकली।
सचिन ने साफ इनकार कर दिया
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट हाथ में आते ही युवती और उनके परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता ने सचिन सैनी से शादी करने के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। पीड़िता ने एसपी अमित कुमार आनंद को शिकायतीपत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में सचिन सैनी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है, जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
