{"_id":"6910ca85e9f0dc5f72036e86","slug":"chief-minister-vishnudev-sai-reached-program-organized-in-balod-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद: सीएम विष्णुदेव साय बोले - शिक्षा से ही सशक्त होगा समाज, कोसरिया मरार समुदाय पर कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद: सीएम विष्णुदेव साय बोले - शिक्षा से ही सशक्त होगा समाज, कोसरिया मरार समुदाय पर कही ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 09 Nov 2025 10:38 PM IST
सार
बालोद में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार है। इसलिए हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षित और ज्ञानवान बनाने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने समाज द्वारा प्रस्तुत अन्य मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही।
विज्ञापन
बालोद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम संबलपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोसरिया मरार समाज को धरती माता की सेवा करने वाला मेहनतकश समाज बताते हुए समाज की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने समाज की मांग पर प्रदेश स्तरीय कार्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने और राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर शीघ्र नियुक्ति का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज द्वारा प्रस्तुत अन्य मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही।
Trending Videos
मुख्यमंत्री साय ने शाकंभरी माता, भगवान श्रीराम, माता सीता, महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने मरार समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के कमजोर वर्गों को सहायता देने के साथ फिजूलखर्ची रोकने का भी एक उत्कृष्ट माध्यम हैं। साय ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने वाली सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने नशामुक्त समाज के निर्माण की अपील की और कहा कि सभी समाजों की प्रगति ही राज्य व राष्ट्र की प्रगति का आधार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीद रही है। सिंचाई रकबा बढ़ाने और जलाशयों के मरम्मत के लिए 2800 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। किसानों के लिए दलहन, तिलहन और पशुपालन के प्रोत्साहन की योजनाएं भी संचालित हो रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोसरिया मरार समाज द्वारा प्रकाशित युवक-युवती परिचय माला पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विधायक संगीता सिन्हा, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, उपाध्यक्ष तोमन साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। स्वागत भाषण समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल ने दिया और आभार प्रदर्शन प्रांतीय संयोजक राजेन्द्र पटेल ने किया।