सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Balod News ›   Paddy procurement begins MP says no problem if lemon is cut while two rural agriculture extension officers sus

धान खरीदी की शुरुआत: सांसद बोले- नीबू काट दिया नहीं आएगी दिक्कत, वहीं दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित

अमर उजाला नेटवर्क, बालोद Published by: Digvijay Singh Updated Sat, 15 Nov 2025 02:23 PM IST
सार

बालोद जिले में आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है, सांसद भोजराज नाग ने खरीदी की शुरुआत की। वहीं  दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित।

विज्ञापन
Paddy procurement begins MP says no problem if lemon is cut while two rural agriculture extension officers sus
धान खरीदी की शुरुआत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बालोद जिले में आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है, सांसद भोजराज नाग ने जिले के वनांचल क्षेत्र के ग्राम शिकारीटोला से आज धान खरीदी की शुरुआत की इस दौरान उन्होंने धान खरीदी के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि नींबू काँटकर मैने धान खरीदी की शुरुआत की है किसी तरह की कोई दिक्कतें नहीं आएगी, सांसद का यह्वयान सुनकर अधिकारी और मौजूद किसान ठहाके लगाने लगे सासंद ने कहा कि पूजा पाठ कर के नींबू काँटकर हमने शुरुआत की है यदि किसी तरह की कोई दिक्कतें आती है तो उसे ठीक किया जाएगा।

Trending Videos


कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने बताया कि आज धान खरीदी के पहले दिन 52 उपार्जन केंद्रों से 301 किसान अपना धान बेचेंगे सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है उन्होंने बताया कि बालोद जिले से इस बार 127 सहकारी समितियों के माध्यम से 143 उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी की जाएगी, और इस बार 1 लाख 53 हजार 995 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है, वहीं 8 लाख मीट्रिक टन अनुमानित धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


किसानों को गमछा भेंट कर किया सम्मान
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत आज बालोद जिले के कुसुमकसा धान उपार्जन केंद्र में विधिवत रूप से की गई। इस अवसर पर सांसद श्री भोजराज नाग ने उपार्जन केंद्र पहुँचकर किसानों का फूलमाला और गमछा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया।

दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित

Paddy procurement begins MP says no problem if lemon is cut while two rural agriculture extension officers sus
दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित - फोटो : अमर उजाला

बालोद जिले में आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कई ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी खरीदी केंद्रों से दूरी बनाए हुए हैं। अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते अब पंचायत सचिवों को धान खरीदी की जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें इस संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

इस बीच, जिले से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने और प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों नवल किशोर साहू (गुरूर विकासखंड, कुलिया मुख्यालय) और रवि वर्मा (गुण्डरदेही विकासखंड, ओडारसकरी मुख्यालय)  को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि राज्य शासन द्वारा धान खरीदी कार्य को अतिआवश्यक सेवा में शामिल करते हुए एस्मा (आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम) लागू किया गया है। इसके बावजूद अधिकारियों का कर्तव्य पालन न करना गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है।उन्होंने चेतावनी दी कि धान खरीदी व्यवस्था में लापरवाही बरतने या निर्देशों की अवहेलना करने वाले अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध भी सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed