{"_id":"69082963fda13f28f30ae0fb","slug":"rajhara-police-arrested-the-accused-selling-illegal-liquor-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Balod News: राजहरा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़ा, देशी शराब जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balod News: राजहरा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़ा, देशी शराब जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 03 Nov 2025 09:44 AM IST
सार
बालोद जिले के राजहरा में दंतेश्वरी मंदिर के पास छापे में 18 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। आरोपी के घर से टी-वैली व बुलबुल बैंगल्स वाली थैलियां मिली है। आबकारी एक्ट 34(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। IG दुर्ग रेंज के अभियान के दौरान कार्रवाई हुई।
विज्ञापन
अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के आदेश पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डा. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी दल्लीराजहरा निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
Trending Videos
जिले के राजहरा पुलिस को मिली मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने राजहरा वार्ड क्रमांक 18 स्थित दंतेश्वरी मंदिर के पास रहने वाले नोमेश कुमार रामटेके पिता भोला रामटेके (उम्र 29 वर्ष) के घर पर छापामार कार्यवाही की। जांच में आरोपी के कब्जे से एक सफेद-हरे रंग की थैली मिली। जिसमें “TEA VALLEY” लिखा था। जिससे 54 पौवा देशी प्लेन शराब (रोमियो कंपनी) तथा दूसरी सफेद थैली जिसमें “बुलबुल बैंगल्स एंड जनरल स्टोर्स” लिखा था, से 46 पौवा देशी प्लेन शराब (शोले कंपनी) कुल 100 पौवा शराब जब्त की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब्द की गई शराब की मात्रा 18 लीटर बल्क लिटर व अनुमानित कीमत 8000 रुपये बताई गई है। साथ ही आरोपी के पास से 200 रुपये की बिक्री रकम भी बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।