{"_id":"690225a730f755243600aee2","slug":"woman-along-with-her-son-killed-her-husband-following-a-domestic-dispute-both-arrested-in-balod-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद: बेटे के साथ मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, घरेलू विवाद के चलते दिया अंजाम, दोनों गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद: बेटे के साथ मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, घरेलू विवाद के चलते दिया अंजाम, दोनों गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 29 Oct 2025 08:03 PM IST
सार
बालोद जिले के डौंडी लोहारा पुलिस ने एक जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर हत्या करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीयों ने मृतक के शव को बोरी में भरकर मोटर साइकिल के बीच में रखकर जंगल में फेंक दिया था।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद जिले के डौंडी लोहारा पुलिस ने एक जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर हत्या करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीयों ने मृतक के शव को बोरी में भरकर मोटर साइकिल के बीच में रखकर जंगल में फेंक दिया था दरअसल घरेलू विवाद हत्या का कारण बना अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला है जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीम को दिशानिर्देश करते हुए जांच शुरू कराया।
दरअसल 28 अक्टूबर को ग्राम गुरामी के कोटवार कुशलराम गंधर्व ने पुलिस को सूचना दी कि जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की खून से लथपथ लाश पड़ी है। शव के सिर और चेहरे में गहरे घाव थे। सूचना मिलते ही एफएसएल टीम, सीन यूनिट व सायबर सेल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।शव की पहचान ग्राम अरजपुरी निवासी भूषण नेताम (उम्र 53 वर्ष) के रूप में हुई। मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों से पूछताछ भी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में हुआ शक
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान संदेह मृतक के बेटे लिलेश नेताम (23) और पत्नी सकुल बाई नेताम (43) पर गया। जहां बात आगे बढ़ते बढ़ते पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद घर में हुए विवाद के चलते लिलेश ने अपने पिता के सिर और चेहरे पर लोहे के बसुला से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
शव छिपाने प्लास्टिक बोरी में भरकर फेंका
हत्या के बाद मां-बेटे ने शव को छिपाने की योजना बनाई और प्लास्टिक की बोरी में भरकर मोटर साइकिल से गुरामी के जंगल में फेंक दिया था तब जाकर मामला सामने आया पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बसुला और मोटर साइकिल जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।