{"_id":"68f1e3de50017e0cd7074ae0","slug":"a-young-man-died-after-being-hit-by-a-train-in-bhatapara-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhatapara Accident: भाटापारा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhatapara Accident: भाटापारा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 17 Oct 2025 12:06 PM IST
सार
भाटापारा के सिद्ध बाबा रेलवे फाटक के पास एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक निखिल पाण्डे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। निखिल दीनदयाल उपाध्याय वार्ड का निवासी था। यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाटापारा के सिद्ध बाबा रेलवे फाटक के पास एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक निखिल पाण्डे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। निखिल दीनदयाल उपाध्याय वार्ड का निवासी था। यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक के जेब से रेलवे का टिकट बरामद हुआ है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह यात्रा करने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल, युवक की मौत के कारणों को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। इस घटना ने फिर से रेलवे प्रशासन और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा किया जा सकेगा।