{"_id":"69412e5bac95a551710d7de6","slug":"villagers-in-bhatapara-are-enraged-by-the-killing-of-cows-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"'दोषी बख्शे नहीं जाएंगे...': भाटापारा में गौवंश की हत्या से भड़के ग्रामीण, इलाके में मचा हड़कंप; FIR दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'दोषी बख्शे नहीं जाएंगे...': भाटापारा में गौवंश की हत्या से भड़के ग्रामीण, इलाके में मचा हड़कंप; FIR दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 16 Dec 2025 03:34 PM IST
सार
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिमगा ब्लॉक के ग्राम दरचुरा में गांव के पास गौ माता के शव के टुकड़े मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक सिमगा के ग्राम दरचुरा में एक बार फिर गौ माता के साथ अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आया है। गांव के पास गौ माता के शव के टुकड़े मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
Trending Videos
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बीते कुछ समय से क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। गौ माता के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और हर पहलू से मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने प्रशासन और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों और गौ-सेवकों ने मांग की है कि क्षेत्र में सख्त निगरानी रखी जाए और गौ तस्करी व गौ हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।