{"_id":"6841a5fc61efe3e6b909eca0","slug":"amar-ujala-news-has-a-big-impact-12-doctors-deployed-in-bitkuli-village-to-control-diarrhea-in-bhatapara-2025-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा: अमर उजाला की खबर का बड़ा असर, ग्राम बिटकुली में डायरिया नियंत्रण के लिए 12 डॉक्टरों की तैनाती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा: अमर उजाला की खबर का बड़ा असर, ग्राम बिटकुली में डायरिया नियंत्रण के लिए 12 डॉक्टरों की तैनाती
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 05 Jun 2025 08:20 PM IST
सार
भाटापारा के ग्राम बिटकुली में फैले डायरिया के प्रकोप पर अमर उजाला की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। लगातार तीन दिनों से गांव में डायरिया के मामलों में बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।
विज्ञापन
12 डॉक्टरों की तैनाती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाटापारा के ग्राम बिटकुली में फैले डायरिया के प्रकोप पर अमर उजाला की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। लगातार तीन दिनों से गांव में डायरिया के मामलों में बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं तक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला तक पहुंचना पड़ रहा था।
अमर उजाला ने इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से उजागर करते हुए यह बताया था कि गांव में न तो कोई स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है और न ही पीने के पानी की जांच की जा रही है। इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
त्वरित कार्रवाई में लगाए गए 12 डॉक्टर, तीन पालियों में इलाज जारी
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर ग्राम बिटकुली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में त्वरित प्रभाव से चिकित्सा शिविर लगाया गया। अब वहां तीन पालियों में लगभग 12 डॉक्टरों की टीम लगातार डायरिया पीड़ितों का इलाज कर रही है। साथ ही मरीजों को ORS घोल, जरूरी दवाइयां और प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
जल जांच और स्वच्छता पर भी हुआ ध्यान केंद्रित
डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच भी शुरू कर दी गई है। गांव में जल स्रोतों की सफाई और क्लोरीनेशन का कार्य भी जारी है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके। ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की इस पहल और मीडिया की सजगता की सराहना की है।