सब्सक्राइब करें

Live

UP Vidhan Mandal Session Live: 'कोडीन सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं', विधानसभा में योगी ने विपक्ष पर कसा तंज

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 22 Dec 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

UP Assembly Session Live Updates News in Hindi: यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। कोडीन कफ सिरप मामले में विपक्ष का हंगामा जारी है। आज अनुपूरक बजट आना है। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...

UP Vidhan Mandal Winter Session live CM Yogi Goverment Present Supplementary Budget News in Hindi
सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

01:18 PM, 22-Dec-2025

विपक्ष ने बिजली निजीकरण के मुद्दे पर सरकार को घेरा

विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने बिजली निजीकरण के मुद्दे पर सरकार को घेरा। कहा कि आज लोगों की इच्छा के विपरीत प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। जबकि, बिना अनुमति प्रीपेड मीटर लगाना नियम विरुद्ध है। जो कंपनी अमेरिका में बैन है। इस पर भारी जुर्माना लगाया गया है। उसे बिजली की जिम्मेदारी क्यों दी जा रही है।    
01:08 PM, 22-Dec-2025

किसानों की समस्याओं पर सपा का वाक आउट

किसानों की समस्याओं को लेकर सपा ने विधान परिषद से वाक आउट किया। 
01:08 PM, 22-Dec-2025

विधान परिषद में भी अनुपूरक बजट प्रस्तुत

उधर, विधान परिषद में नेता सदन केशव मौर्य ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया।
12:48 PM, 22-Dec-2025

सदन में पेश हुआ 24,496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट

सुरेश खन्ना ने प्रस्तुत किया अनुपूरक बजट। - फोटो : DD UP YT

संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि 2025-26 के 8 लाख 8 हजार करोड़ का मूल बजट था। अब 24 हजार 496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट है। इसमें राजस्व लेखा का व्यय 18 हजार 379.30 करोड़ रुपये तथा पूंजी लेखा का व्यय 6 हजार 127.68 करोड़ रुपये हैं। इसमें विशेष रूप से इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, पावर सेक्टर, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सेक्टर, नगर विकास, टेक्निकल शिक्षा, वीमेन चाइल्ड वेलफेयर, मेडिकल शिक्षा और गन्ना एवं चीनी मिल पर फोकस किया गया है। 

12:38 PM, 22-Dec-2025

उत्तर प्रदेश में सिरप से कोई मौत नहीं हुई: खन्ना

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हर चीज का जवाब मुख्यमंत्री जी के द्वारा दे दिया गया है। उसके बाद इसका कोई मतलब नहीं है। ये सरकार पूरी तरीके से जो लोग इसमें दोषी पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वो सिरप का मौतों से कोई मतलब नहीं है। उत्तर प्रदेश में उस सिरप से कोई मौत नहीं हुई है। उसके बाद भी ये लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस मंच को नाजायज तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। 
12:15 PM, 22-Dec-2025

विपक्ष का हंगामा जारी


सीएम योगी के संबोधन के बाद विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्षी विधायकों ने वेल में नारेबाजी की है। विपक्ष ने हंगामे के बाद सदन से वॉकआउट कर दिया।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
12:11 PM, 22-Dec-2025

देश को अंदर दो नमूने हैं: योगी

सीएम योगी ने कहा कि कोडीन कप सिरप से यूपी के अंदर कोई मौत नहीं हुई है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही होगी। यूपी सरकार इस मामले को कोर्ट में जीती है। यूपी में इसका जो सबसे बड़ा होल सेलर हैं, जिसे सबसे पहले एसटीएफ ने पकड़ा था। 2016 में उसको समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस जारी किया था। जो फोटो रिलीज हो रही हैं, देश को अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते हैं। जब देश में कोई चर्चा होती है तो तुरंत वह देश छोड़कर भाग जाते हैं। मुझे लगता है कि यही आपके बबुआ के साथ हो रहा होगा। वह भी देश से फिर जाएंगे और आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे।

कोडीन कप  सिरप के मुद्दा जो इन लोगों ने उठाया है, मुद्दा था नकली दवाओं के कारण होने वाले मौतों का। उसके बारे में हमने पहले ही बताया है कि नकली दवाओं के कारण होने वाली मौत की जानकारी अभी तक शासन के संज्ञान में नहीं आई है। यूपी के अंदर कोडीन कप सिरप के स्टॉकिस्ट हैं और होलसेलर हैं, यहां प्रोडेक्शन नहीं होता। ये मध्यप्रदेश और हिमाचल समेत अन्य राज्यों में होता है। मौत के प्ररकण अन्य राज्यों में सामने आए हैं। 


12:00 PM, 22-Dec-2025

सिरप से अभी तक यूपी में कोई मौत नहीं हुई- सीएम

योगी ने कहा कि प्रश्न क्या है? मुद्दे क्या उठाए जा रहे हैं। मुझे लगता है कि माननीय सदस्य को पूरा अध्ययन करके आना चाहिए। सदन की गरिमा का ध्यान भी रखना चाहिए।
लेकिन मुझे इसलिए भी खड़ा होना पड़ा कि नेता विरोधी पक्ष ने सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही इस मुद्दे को उठाया है। प्रश्न है नकली दवाओं के सेवन से होने वाली मौतों के बारे में, जिसके बारे में उनको उत्तर दिया गया है कि इस प्रकार के प्रकरण उत्तर प्रदेश सरकार के संज्ञान में नहीं है। समय समय पर इस दिशा में खाद्य सुरक्षा और औषधी विभाग के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही भी होती है। उत्तर प्रदेश के अंदर कोडीन कफ सिरप के मामले में नेता विरोधी दल को लेकर सीएम योगी ने तंज कसा। सीएम योगी ने कहा कि मैं तो ये मानता था कि उम्र के चौथे पड़ाव पर व्यक्ति सच बोलने का आदि तो कम से कम होगा ही। लेकिन इस उम्र में भी समाजवादी उनसे झूठ बुलवा देते हैं। इस उम्र में तो कम से कम उनसे झूठ मत बुलवाओ।
11:59 AM, 22-Dec-2025

सपा विपक्ष के नाते करती है विरोध- मंत्री संजय निषाद

मंत्री संजय निषाद ने कोडीन कफ सिरप मामले पर कहा कि समाजवादी पार्टी विपक्ष है। वह विरोध करेंगे। ये राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामला है। लाइसेंस केंद्र सरकार देती है। हमारी सरकार ने कार्रवाई की है। अपराधियों को जेल भेजा गया। किसी को बख्शा नहीं जाएगा, हमारे यहां यही नियम है।
11:54 AM, 22-Dec-2025

कफ सिरप मामले में सत्ता संरक्षित लोगों का हाथ- अतुल प्रधान

सपा विधायक अतुल प्रधान ने कफ सिरप पर सरकार से सवाल पूछे। कहा कि इस मामले में इतने बड़े लोग शामिल हैं, जिन तक सरकार के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में सिरप का जखीरा बरामद हुआ। एसटीएफ को जांच दी गई। लेकिन, 18 महीने बाद भी जांच का कुछ पता नहीं चला। 

जैसे ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के शुभम जायसवाल का नाम आया, तब पता चला कि इसमें बहुत नजदीक से सत्ता संरक्षित लोगों का हाथ शामिल है।   
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed