Indore: युवती की आत्महत्या के मामले में प्रेमी व उसकी दोस्त के खिलाफ केस दर्ज
इंदौर में एक युवती प्रियांशी राव की आत्महत्या के मामले में उसके प्रेमी नवीन और उसकी महिला मित्र भूमि पर केस दर्ज किया है। प्रियांशी ने कई बार भूमि को काॅल किए और नवीन से दूर रहने के लिए कहा था। इसके बाद उनसे आत्महत्या कर ली।
विस्तार
इंदौर में एक युवती ने अपने प्रेमी की कथित प्रताड़ना से तंग आकार फांसी लगा ली। युवती ने उससे पहले अपने मोबाइल पर सुसाइड वीडियो रिकार्ड किया और कहा कि नवीन के बगैर मैं नहीं रह पाऊंगी, उसने मुझे पागल कर दिया है। उसने नवीन को और उसकी दोस्त भूमि को सजा दिलाने की बात भी कही। इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए दोनो को आरोपी बनाया है।
हीरानगर क्षेत्र में रहने वाली युवती प्रियांशी ने पिछले माह आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने उसका वीडियो जांच में लिया था। उसमें उसका सुसाइड मैसेज मिला, जो उसने आत्महत्या करने से पहले रिकार्ड किया था। पुलिस ने उसे सबूत माना और भूमि को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका प्रेमी नवीन गौर फिलहाल फरार है।
ये भी पढ़ें: नियमों की अनदेखी: राज्य सहकारी संघ में बंदरबांट,बिना टेंडर चहेती एजेंसियों को दे डाले गार्ड-श्रमिकों के ठेके
पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया है। यह भी पता चला है कि पहले प्रियांशी और नवीन आसपास रहते थे, लेकिन आए दिन हो रहे विवाद के बाद प्रियांशी उससे अलग रहने लगी थी। नवीन की भूमि नामक युवती से नजदीकी बढ़ने लगी थी। इस कारण दोनो के बीच अक्सर विवाद होते थे। प्रियांशी ने कई बार भूमि को काॅल किए और नवीन से दूर रहने के लिए कहा। विवाद बढ़ने पर नवीन भी कुछ दिनों के लिए होशंगाबाद चले गया था। इससे प्रियांशी तनाव में आ गए थी। उसका तब प्रियांशी से विवाद भी हुआ था।
रेस्त्रां में भी कराया था निवेश
पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि प्रियांशी के पैसे भी नवीन ने एक रेस्त्रां में लगावाए थे, लेकिन पैसे भी लौटा नहीं रहा था। प्रियांश देवास की रहने वाली थी। वह इंदौर के एक काॅलेज की छात्रा थी। दोनों की दोस्ती थी और रेस्त्रां के संचालित करने के दौरान नजदीकी बढ़ गई थी।

कमेंट
कमेंट X