{"_id":"6948f049945593c3e20fec10","slug":"new-zealand-trade-pact-no-duty-concessions-in-dairy-sector-india-new-zealand-free-trade-agreement-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"FTA: भारत ने न्यूजीलैंड के साथ व्यापार समझौते में डेयरी क्षेत्र पर नहीं दी कोई छूट, जानिए इससे क्या फायदा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
FTA: भारत ने न्यूजीलैंड के साथ व्यापार समझौते में डेयरी क्षेत्र पर नहीं दी कोई छूट, जानिए इससे क्या फायदा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:51 PM IST
सार
India-New Zealand Free Trade Agreement: भारत ने न्यूजीलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौते में डेयरी क्षेत्र पर आयात शुल्क पर कोई छूट नहीं दी है। जानिए कैसे सरकार ने व्यापार समझौते में घरेलू किसानों के हितों को प्राथमिकता देकर सुरक्षित रखा है।
विज्ञापन
भारत और न्यूजीलैंड
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
भारत ने न्यूजीलैंड के साथ अपने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में घरेलू डेयरी क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित रखा है। सोमवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ किया कि इस समझौते के तहत न्यूजीलैंड को डेयरी क्षेत्र में आयात शुल्क पर कोई भी रियायत नहीं दी गई है।
Trending Videos
दोनों पक्षों ने हाल ही में मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत पूरी होने की घोषणा की है, लेकिन भारत ने अपने संवेदनशील डेयरी बाजार को इस समझौते के दायरे से बाहर रखने में सफलता हासिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "डेयरी क्षेत्र हमारे लिए पूरी तरह से एक 'रेड लाइन' (लक्ष्मण रेखा) है। इस समझौते के तहत इस क्षेत्र में शुल्क में कोई रियायत नहीं दी गई है।" यह बयान भारत की उस दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह अपने पिछले सभी व्यापार समझौतों में भी बड़े पैमाने पर डेयरी आयात के लिए दरवाजे खोलने का विरोध करता आया है।
संवेदनशील और राजनीतिक मुद्दा व्यापार वार्ता के दौरान डेयरी हमेशा से सबसे संवेदनशील और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक रहा है। जहां न्यूजीलैंड दुनिया के सबसे बड़े डेयरी निर्यातकों में से एक है, वहीं भारत में यह क्षेत्र करोड़ों छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका से जुड़ा है। भारत के लिए इन किसानों के हितों की रक्षा करना और बाजार को संरक्षण देना एक ऐसा मुद्दा है जिस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
मौजूदा व्यापार के आंकड़े व्यावहारिक रूप से देखें तो दोनों देशों के बीच मौजूदा डेयरी व्यापार बहुत कम है। वित्त वर्ष 2025 (FY2025) के आंकड़ों के अनुसार, न्यूजीलैंड से भारत को होने वाला डेयरी निर्यात महज 10 लाख 70 हजार डॉलर (लगभग 9 से 10 करोड़ रुपये) का रहा। इसमें प्रमुख उत्पादों का विवरण इस प्रकार है।
- दूध और क्रीम: 4 लाख डॉलर
- प्राकृतिक शहद: 3.2 लाख डॉलर
- मोजेरेला चीज: 1.8 लाख डॉलर
- मक्खन: 90 हजार डॉलर
- स्किम्ड मिल्क: 80 हजार डॉलर
यह समझौता इस बात का संकेत है कि भारत अपने मुक्त व्यापार समझौतों में भी घरेलू हितों, विशेषकर कृषि और डेयरी क्षेत्र की संवेदनशीलता को सबसे अधिक प्राथमिकता दे रहा है।