{"_id":"69490a13ea5aa982ab0fdff4","slug":"air-india-technical-glitch-air-india-plane-technical-fault-news-ai-887-news-dgca-news-and-updates-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India: एअर इंडिया विमान में खराबी मामले में मंत्रालय सख्त; रिपोर्ट मांगी, डीजीसीए को जांच का निर्देश","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Air India: एअर इंडिया विमान में खराबी मामले में मंत्रालय सख्त; रिपोर्ट मांगी, डीजीसीए को जांच का निर्देश
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार
एअर इंडिया का बी777-300 ईआर विमान VT-ALS, जो दिल्ली-मुंबई उड़ान AIC 887 का संचालन कर रहा था, इंजन में खराबी के कारण दिल्ली लौट आया। अब इस मामले में विमानन मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए को जांच का निर्देश दिया गया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।
एअर इंडिया
- फोटो : एअर इंडिया
विज्ञापन
विस्तार
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 का संज्ञान लिया है। मंत्रालय ने एयर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण यानी डीजीसीए को गहन जांच करने का निर्देश दिया है।
Trending Videos
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन को यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने और उन्हें अगली उड़ानों में समायोजित करने का निर्देश दिया है।
दिल्ली-मुंबई उड़ान AI-887 मामले की जांच डीजीसीए की देखरेख में एयर इंडिया के स्थायी जांच बोर्ड द्वारा की जाएगी। एयर इंडिया का बी777-300 ईआर विमान VT-ALS, जो दिल्ली-मुंबई उड़ान AIC 887 का संचालन कर रहा था, इंजन में खराबी के कारण दिल्ली लौट आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा, "इस घटना की जांच एयरलाइन के स्थायी जांच बोर्ड द्वारा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के निदेशक वायु सुरक्षा (NR) की देखरेख में की जाएगी।"