सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Govt to release new series of retail inflation, GDP data from Feb next year, IIP from May, Know all about this

Gov Data: सरकार फरवरी से खुदरा महंगाई और जीडीपी के आंकड़ों की नई शृंखला जारी करेगी, आईआईपी के नए आंकड़े मई से

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 22 Dec 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Gov New Economic Data: फरवरी 2026 से बदल जाएंगे जीडीपी और महंगाई के आंकड़े। सरकार ने आधार वर्ष (Base Year) में बदलाव का ऐलान किया है। जानें कब जारी होगी नई सीरीज और औद्योगिक उत्पादन के नए आंकड़े।

Govt to release new series of retail inflation, GDP data from Feb next year, IIP from May, Know all about this
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खुदरा मुद्रास्फीति के साथ-साथ राष्ट्रीय लेखा के लिए आधार वर्ष में बदलाव के साथ व्यापक आर्थिक आंकड़ों की एक नई शृंखला फरवरी में जारी होगी। इसके साथ ही औद्योगिक उत्पादन के नए आंकड़े अगले वर्ष मई में जारी किए गए जाएंगे। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार यह जानकारी दी।

Trending Videos


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने मंगलवार को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार संशोधन पर एक पूर्व-रिलीज़ परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई की नई शृंखला, जिसके आंकड़े आधार वर्ष (2024=100) के हैं, 12 फरवरी, 2026 को जारी होने वाली है। वित्तीय वर्ष 2022-23 को आधार वर्ष मानते हुए राष्ट्रीय लेखा संबंधी आंकड़े 27 फरवरी, 2026 को जारी किए जाने निर्धारित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


आधार वर्ष 2022-23 मानते हुए आईआईपी आंकड़ों की नई शृंखला 28 मई को जारी की जाएगी। मंगलवार को आयोजित होने वाली प्री-रिलीज परामर्श कार्यशाला, पहली कार्यशाला के बाद हो रही है, जो 26 नवंबर को मुंबई में आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य जीडीपी, सीपीआई और आईआईपी के चल रहे आधार संशोधन में प्रस्तावित पद्धतिगत और संरचनात्मक परिवर्तनों को साझा करना है ताकि प्रतिभागियों से प्रतिक्रिया और टिप्पणियां प्राप्त की जा सकें।

इस कार्यशाला में प्रतिभागियों का एक व्यापक समूह जुड़ेगा। इनमें प्रख्यात अर्थशास्त्री, वित्तीय संस्थानों और बैंकिंग क्षेत्र के विशेषज्ञ, विषय विशेषज्ञ, मुख्य सांख्यिकी के उपयोगकर्ता और केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इस विविध समूह की भागीदारी से चर्चाओं को समृद्ध बनाने और उपयोगकर्ताओं को संशोधित शृंखला में हुए परिवर्तनों से परिचित कराने की उम्मीद है। इस कार्यशाला में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी मुख्य अतिथि के रूप में, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन, सांख्यिकी वकार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के सचिव सौरभ गर्ग और एमओएसपीआई के महानिदेशक (केंद्रीय सांख्यिकी) एनके संतोषी उपस्थित रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed