{"_id":"69492e1c234acd57e40ac39f","slug":"aituc-demands-for-isro-workers-said-they-should-get-trade-union-rights-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"एआईटीयूसी: आईएसआरओ कर्मचारियों के लिए ट्रेड यूनियन अधिकारों की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
एआईटीयूसी: आईएसआरओ कर्मचारियों के लिए ट्रेड यूनियन अधिकारों की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 22 Dec 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार
AITUC: एआईटीयूसी ने भारत सरकार से अंतरिक्ष विभाग की ओर से जारी उन आदेशों को वापस लेने का आग्रह किया जिनमें आईएसआरओ कर्मचारियों को संघ या यूनियन बनाने के अधिकार से वंचित किया गया है। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं विस्तार से।
इसरो
- फोटो : isro/एक्स
विज्ञापन
विस्तार
श्रमिक संघ एआईटीयूसी ने सोमवार को इसरो के कर्मचारियों के लिए ट्रेड यूनियन अधिकारों की मांग की। एआईटीयूसी ने एक बयान में कहा, "सर्वोच्च न्यायालय की ओर से 21 फरवरी, 1978 को बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड से संबंधित मामले में दिए गए फैसले के अनुसार, अंतरिक्ष विभाग/आईएसआरओ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रतिष्ठान मूल रूप से 'उद्योग' हैं।"
Trending Videos
इसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने आईएसआरओ के अंतर्गत आने वाले संगठन को उद्योग की परिभाषा से छूट दी और उन्हें ट्रेड यूनियन के अधिकारों से वंचित कर दिया गया। इसके बजाय, उन्हें सेवा संघ बनाने और सीसीएस (आरएसए) नियम 1993 के तहत मान्यता प्राप्त करने के लिए कहा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआईटीयूसी ने भारत सरकार से अंतरिक्ष विभाग की ओर से जारी उन आदेशों को वापस लेने का आग्रह किया जिनमें आईएसआरओ कर्मचारियों को संघ या यूनियन बनाने के अधिकार से वंचित किया गया है। एआईटीयूसी औद्योगिक संबंध संहिता 2020 को भी वापस लेने की मांग करता है, जिसमें भारत के संविधान, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों और श्रमिकों के हितों के विरुद्ध प्रावधान हैं। एआईटीयूसी रक्षा अनुसंधान, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के कर्मचारियों के संवैधानिक अधिकारों के लिए चल रही लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है।