{"_id":"6948fa86207c427c4109c74c","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-aur-chandi-ka-bhav-gold-and-silver-price-news-gold-and-silver-price-today-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price: सोने-चांदी के वायदा भाव चढ़े, ब्याज दरों में कटौती के अनुमान और डॉलर में कमजोरी से तेजी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Gold Silver Price: सोने-चांदी के वायदा भाव चढ़े, ब्याज दरों में कटौती के अनुमान और डॉलर में कमजोरी से तेजी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:30 PM IST
विज्ञापन
सार
Gold Silver Price: सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना ₹1.35 लाख और चांदी ₹2.14 लाख के पार। कमजोर डॉलर और फेड के फैसलों का बाजार पर क्या हुआ असर? पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
सोने-चांदी का भाव
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
विस्तार
सोने और चांदी का भाव सोमवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर नए हाई की ओर बढ़ गया। बाजार में इस तेजी का कारण डॉलर की कमजोरी और फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती को माना जा रहा है।
Trending Videos
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर फरवरी डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव 1628 रुपये या 1.21 प्रतिशत चढ़कर नए रिकॉर्ड हाई 1,35,824 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते सोने का यह भाव 574 रुपये या 0.43% बढ़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमसीएक्स पर चांदी के वायदा भाव में भी जोरदार उछाल देखने को मिला। मार्च 2026 के अनुबंध के लिए चांदी की कीमत में 6,144 रुपये या 2.95 प्रतिशत की तीव्र वृद्धि दर्ज की गई और यह 2,14,583 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। पिछले सप्ताह इसमें 15,588 रुपये या 8.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज उपाध्यक्ष राहुल कलांत्री ने कहा, "घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों ने सप्ताह की शुरुआत नए ऑल टाइम हाई से की।" छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 98.60 पर स्थिर बना हुआ था, जिससे सोने की कीमतों को और मजबूती मिली। वैश्विक स्तर पर, फरवरी डिलीवरी के लिए कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स में 42 अमेरिकी डॉलर या 0.96 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 4,429.3 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
कॉमेक्स बाजार में मार्च 2026 के चांदी वायदा भाव में 2.04 अमेरिकी डॉलर या 3.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह विदेशी बाजार में 69.52 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह में धातु के भाव में 5.48 अमेरिकी डॉलर या 8.84 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी और करेंसी विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, "पिछले सप्ताह की तिमाही-बिंदु कटौती के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदों, सुरक्षित निवेश की निरंतर मांग और डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं और कॉमेक्स बाजार में क्रमशः 4,400 अमेरिकी डॉलर और 70 अमेरिकी डॉलर के करीब पहुंच गईं।"
मोदी ने आगे कहा कि भू-राजनीतिक और व्यापारिक तनाव, केंद्रीय बैंकों द्वारा भारी मात्रा में सोने की खरीद और अगले साल ब्याज दरों में कमी की उम्मीदों के चलते सोने, जो कि एक पारंपरिक सुरक्षित निवेश माना जाता है, की कीमतों में इस साल 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और चांदी की कीमतों में 125 प्रतिशत से अधिक की जबरदस्त उछाल आई है। वहीं, प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर सूचकांक में गिरावट ने भी कीमतों को समर्थन दिया है। वैश्विक केंद्रीय बैंकों की कार्रवाइयों ने सोने के प्रति सकारात्मक माहौल को और मजबूत किया है।
मोदी ने कहा, "पिछले सप्ताह बैंक ऑफ इंग्लैंड और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक में इस साल एक बार फिर 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की गई, जबकि यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने यथास्थिति बनाए रखी, जिससे सोने की कीमतों को समर्थन मिला।"
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि वेनेजुएला पर अमेरिकी प्रतिबंधों के कड़े होने और भूमध्य सागर में रूस के नियंत्रण वाले तेल टैंकर पर यूक्रेन के हमले सहित भू-राजनीतिक घटनाक्रमों ने चांदी को एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में और मजबूत किया है। त्रिवेदी ने आगे कहा कि सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और डेटा सेंटर क्षेत्रों में वृद्धि के कारण चांदी की औद्योगिक मांग स्थिर बनी हुई है। ये संरचनात्मक कारक धातु के दीर्घकालिक आधारभूत गुणों को मजबूती प्रदान करते हैं।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन