{"_id":"6948c51095d2bfeba8017f7a","slug":"indore-news-woman-harassed-and-assaulted-by-ex-boyfriend-in-aerodrome-area-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर में युवती पर सनकी आशिक का हमला, बीच सड़क मचाया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर में युवती पर सनकी आशिक का हमला, बीच सड़क मचाया हंगामा
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Mon, 22 Dec 2025 09:57 AM IST
सार
Indore News : इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती के साथ उसके पूर्व प्रेमी ने बीच सड़क छेड़छाड़ और मारपीट की। बहन को स्कूल छोड़कर लौट रही युवती से आरोपी ने गाली-गलौज की, गला पकड़ा और धमकी दी।
विज्ञापन
indore news
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती के साथ उसके पूर्व प्रेमी द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बीच सड़क युवती के साथ बदसलूकी की और उसे गंभीर धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
इंदौर में पचास करोड़ के बस स्टेशन तैयार, उपयोग नहीं होने पर हो रहे बेकार
बहन को स्कूल छोड़ने गई थी युवती
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह घरेलू काम करती है। शनिवार को वह अपनी बहन को दोपहिया वाहन से एमपी पब्लिक स्कूल छोड़ने गई थी। स्कूल से लौटते समय जैसे ही वह वाहन मोड़ रही थी, तभी पीछे से आरोपी अर्जुन वहां पहुंच गया।
बीच सड़क की मारपीट और धमकी
आरोपी ने युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए उसका मोबाइल फोन मांगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसका गला पकड़ लिया और थप्पड़ मारने लगा। मारपीट के दौरान दोनों वाहन सहित सड़क पर गिर गए। आरोपी ने युवती पर दबाव बनाते हुए कहा कि यदि वह उससे बात नहीं करेगी तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
पुरानी दोस्ती टूटने से नाराज था आरोपी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अर्जुन उसका पूर्व मित्र था और दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत होती रही थी। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर उसने मोबाइल पर बातचीत बंद कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अर्जुन चौहान निवासी ग्राम चापड़ा जिला देवास के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है और युवती की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Trending Videos
यह भी पढ़ें
इंदौर में पचास करोड़ के बस स्टेशन तैयार, उपयोग नहीं होने पर हो रहे बेकार
विज्ञापन
विज्ञापन
बहन को स्कूल छोड़ने गई थी युवती
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह घरेलू काम करती है। शनिवार को वह अपनी बहन को दोपहिया वाहन से एमपी पब्लिक स्कूल छोड़ने गई थी। स्कूल से लौटते समय जैसे ही वह वाहन मोड़ रही थी, तभी पीछे से आरोपी अर्जुन वहां पहुंच गया।
बीच सड़क की मारपीट और धमकी
आरोपी ने युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए उसका मोबाइल फोन मांगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसका गला पकड़ लिया और थप्पड़ मारने लगा। मारपीट के दौरान दोनों वाहन सहित सड़क पर गिर गए। आरोपी ने युवती पर दबाव बनाते हुए कहा कि यदि वह उससे बात नहीं करेगी तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
पुरानी दोस्ती टूटने से नाराज था आरोपी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अर्जुन उसका पूर्व मित्र था और दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत होती रही थी। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर उसने मोबाइल पर बातचीत बंद कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अर्जुन चौहान निवासी ग्राम चापड़ा जिला देवास के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है और युवती की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X