सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC Points Table: How New Zealand’s Win Over West Indies Hurt India’s Chances in the World Test Championship

WTC Points Table: वेस्टइंडीज पर न्यूजीलैंड की जीत से भारत को क्यों हुआ नुकसान? टेस्ट चैंपियनशिप का मौजूदा हाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 22 Dec 2025 10:40 AM IST
सार

वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत से उन्हें WTC पॉइंट्स टेबल में अहम बढ़त मिली, जिससे भारत की रैंकिंग और अंक प्रतिशत पर नकारात्मक असर पड़ा। इस नतीजे के बाद भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह और कठिन हो गई है और अब बाकी टेस्ट मैचों में जीत बेहद जरूरी हो गई है।

विज्ञापन
WTC Points Table: How New Zealand’s Win Over West Indies Hurt India’s Chances in the World Test Championship
गंभीर और गिल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 323 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवियों ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टीम दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2027 में खेला जाना है। अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल होगा।
Trending Videos

न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर
न्यूजीलैंड ने बे ओवल में वेस्टइंडीज के सामने 462 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में विंडीज टीम 138 रन पर सिमट गई। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं, वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट को न्यूजीलैंड ने नौ विकेट से अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज पर जीत के बाद न्यूजीलैंड के तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ 28 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 77.78 है। टीम दूसरे स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एशेज में शानदार प्रदर्शन जारी है। उसके छह टेस्ट में छह जीत के साथ 72 अंक हैं। टीम का अंक प्रतिशत 100 है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत में दो टेस्ट जीते और चार मैचों के बाद तीन जीत और एक हार के साथ टीम का अंक प्रतिशत 75.00 है। वहीं, उसके अंक 36 हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय टीम तालिका में छठे स्थान पर
श्रीलंका ने इस चक्र में अब तक दो टेस्ट में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 16 अंक अर्जित किए हैं। उसका अंक प्रतिशतक 66.67 है। पाकिस्तान दो टेस्ट में एक जीत और एक हार के साथ 12 अंक लिए बैठा है। उसका अंक प्रतिशत 50.00 है। वहीं, भारत इस चक्र में अब तक सबसे ज्यादा नौ टेस्ट खेल चुका है। उसने अभी तक चार टेस्ट जीते हैं और चार में हार मिली है। एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। 48.15 अंक प्रतिशत के साथ भारतीय टीम तालिका में छठे स्थान पर है। भारत के 52 अंक हैं। इंग्लैंड आठ टेस्ट में दो जीत और पांच हार के साथ सातवें स्थान पर है। उसके 26 अंक हैं और 27.08 अंक प्रतिशत हैं। बांग्लादेश 16.67 अंक प्रतिशत के साथ आठवें और वेस्टइंडीज 4.17 अंक प्रतिशत के साथ नौवें स्थान पर है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025/27 का मौजूदा हाल

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ अंक अंक प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया 6 6 0 0 72 100.00
न्यूजीलैंड 3 2 0 1 28 77.78
द. अफ्रीका 4 3 1 0 36 75.00
श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.67
पाकिस्तान 2 1 1 0 12 50.00
भारत 9 4 4 1 52 48.15
इंग्लैंड 8 2 5 1 26 27.08
बांग्लादेश 2 0 1 1 4 16.67
वेस्टइंडीज 8 0 7 1 4 4.17

अंक प्रतिशत कैसे निकाला जाता है?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका पॉइंट्स परसेंटेज सिस्टम (PCT) यानी अंक प्रतिशत के आधार पर तय होती है। इसमें जीत पर 12 अंक, टाई पर छह अंक, ड्रॉ पर चार अंक और हार पर कोई अंक नहीं मिलता, जबकि टीम की रैंकिंग (कुल हासिल अंक ÷ कुल दांव पर लगे अंक) × 100 के आधार पर तय की जाती है, ताकि अलग-अलग सीरीज़ की लंबाई के बावजूद निष्पक्षता बनी रहे। इसके अलावा स्लो ओवर-रेट पर अंक काटे जाते हैं और रद्द मैचों को ड्रॉ माना जाता है, वहीं पिच या आउटफील्ड अनुपयुक्त होने पर मेजबान टीम पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है।

भारत को अब कौन सी टेस्ट सीरीज खेलनी है?
भारत को अब साल 2026 में अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा हालत को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण हैं। अब भारत को फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए जीत ही एकमात्र विकल्प है। ड्रॉ या हार से फाइनल में पहुंचना नामुमकिन होगा। सभी टेस्ट में जीत के बावजूद भारत को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। श्रीलंका के बाद भारत अगले साल अक्तूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगा और वहां टीम को दो टेस्ट खेलने हैं। इसके बाद साल 2027 में भारत को जनवरी-फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed