सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ‘Sarfaraz Kabhi Dhokha Nahi Deta’: Fan’s Emotional Appeal After Pakistan’s U19 Asia Cup Triumph Goes Viral

U19 Asia Cup: 'सरफराज कभी धोखा नहीं देता', ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के सामने फैन ने आपा खोया! देखें वायरल VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 22 Dec 2025 09:30 AM IST
सार

अंडर-19 एशिया कप फाइनल जीत के बाद सरफराज अहमद को लेकर एक फैन ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से जोशीले अंदाज में अपील की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भारत पर पाकिस्तान की बड़ी जीत के बीच इस घटना ने सरफराज की कोचिंग और सीनियर टीम में भूमिका को लेकर बहस तेज कर दी।

विज्ञापन
‘Sarfaraz Kabhi Dhokha Nahi Deta’: Fan’s Emotional Appeal After Pakistan’s U19 Asia Cup Triumph Goes Viral
सरफराज और नकवी के साथ फैन - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान ने न सिर्फ खिताब अपने नाम किया, बल्कि अपने मेंटर और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी एक नई पहचान दिला दी। पाकिस्तान क्रिकेट में कोचिंग सेटअप लंबे समय से अस्थिर रहा है, जहां कोचों और मेंटर्स की कुर्सी अक्सर बदलती रही है। ऐसे माहौल में जूनियर टीम की यह सफलता सरफराज अहमद की कोचिंग क्षमता को मजबूती से सामने लाती है। इस जीत के बाद सोशल मीडिया और क्रिकेट गलियारों में सरफराज को सीनियर टीम के साथ जोड़ने की मांग तेज हो गई है, खासतौर पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए। सरफराज की देखरेख में हाल ही में पाकिस्तान-ए टीम ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप का खिताब भी जीता था। 
Trending Videos

PCB चेयरमैन के सामने फैन की अपील
रविवार को भारत के खिलाफ शानदार जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के सामने एक प्रशंसक आपा खो दिया। जोर जोर से चिल्लाते हुए और जोश में उस फैन ने नकवी से अपील की, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में फैन सरफराज अहमद को सीनियर टीम का मेंटर बनाने की अपील करता दिख रहा है।

फैन कहता है, 'सरफराज कभी धोखा नहीं देता।' यह संवाद मशहूर बॉलीवुड फिल्म पीके से लिया गया है, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग भी मुस्कुराते नजर आए। फैन ने आगे कहा, 'उन्होंने आपको 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी। आज हमने एक और खिताब जीत लिया है। प्लीज, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का मेंटर बना दीजिए।' फैंस के जोश से डरे नकवी मुस्कुराते हुए पर सहमे खड़े दिखे। वह उस फैन को संभालते रहे और फिर आगे बढ़ गए।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

फाइनल में समीर मिनहास का ऐतिहासिक शतक
मैच की बात करें तो पाकिस्तान के समीर मिनहास ने फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 172 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय गेंदबाजों के लिए यह दिन बेहद कठिन साबित हुआ, क्योंकि समीर ने पूरे आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया।

भारत की बल्लेबाजी ढही
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पूरी तरह दबाव में नजर आई। टीम की बल्लेबाजी की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन 16 गेंदों में 36 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर रहे। पूरी भारतीय टीम 156 रन पर सिमट गई और फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा।

हार के बाद आयुष म्हात्रे का बयान
मैच के बाद भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने हार को स्वीकार करते हुए टीम के प्रदर्शन से कुछ सकारात्मक पहलुओं की भी बात की। उन्होंने कहा कि यह टीम का ऑफ डे था। म्हात्रे ने कहा, 'उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे लिए यह दिन ठीक नहीं था। लाइन और लेंथ में असंगति रही, फील्डिंग में भी चूक हुई। हमारा प्लान 50 ओवर बल्लेबाजी करने का था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसके बावजूद टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा रहा, खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली और कई सकारात्मक बातें सामने आईं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed