U19 Asia Cup: 'सरफराज कभी धोखा नहीं देता', ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के सामने फैन ने आपा खोया! देखें वायरल VIDEO
अंडर-19 एशिया कप फाइनल जीत के बाद सरफराज अहमद को लेकर एक फैन ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से जोशीले अंदाज में अपील की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भारत पर पाकिस्तान की बड़ी जीत के बीच इस घटना ने सरफराज की कोचिंग और सीनियर टीम में भूमिका को लेकर बहस तेज कर दी।
विस्तार
रविवार को भारत के खिलाफ शानदार जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के सामने एक प्रशंसक आपा खो दिया। जोर जोर से चिल्लाते हुए और जोश में उस फैन ने नकवी से अपील की, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में फैन सरफराज अहमद को सीनियर टीम का मेंटर बनाने की अपील करता दिख रहा है।
फैन कहता है, 'सरफराज कभी धोखा नहीं देता।' यह संवाद मशहूर बॉलीवुड फिल्म पीके से लिया गया है, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग भी मुस्कुराते नजर आए। फैन ने आगे कहा, 'उन्होंने आपको 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी। आज हमने एक और खिताब जीत लिया है। प्लीज, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का मेंटर बना दीजिए।' फैंस के जोश से डरे नकवी मुस्कुराते हुए पर सहमे खड़े दिखे। वह उस फैन को संभालते रहे और फिर आगे बढ़ गए।
After Pakistan's 191 run win over India in the U19 Asia Cup final, a fan urges PCB Chairman Mohsin Naqvi to make Sarfaraz Ahmed senior team mentor ahead of T20 World Cup 2026. Sarfaraz, who led Pakistan to the 2017 Champions Trophy, is currently U19 mentor.
— Pakistan Connect (@Pak_Connect) December 21, 2025
Credits: @saudjarwar1… pic.twitter.com/72jZo9kdE2
मैच की बात करें तो पाकिस्तान के समीर मिनहास ने फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 172 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय गेंदबाजों के लिए यह दिन बेहद कठिन साबित हुआ, क्योंकि समीर ने पूरे आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पूरी तरह दबाव में नजर आई। टीम की बल्लेबाजी की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन 16 गेंदों में 36 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर रहे। पूरी भारतीय टीम 156 रन पर सिमट गई और फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने हार को स्वीकार करते हुए टीम के प्रदर्शन से कुछ सकारात्मक पहलुओं की भी बात की। उन्होंने कहा कि यह टीम का ऑफ डे था। म्हात्रे ने कहा, 'उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे लिए यह दिन ठीक नहीं था। लाइन और लेंथ में असंगति रही, फील्डिंग में भी चूक हुई। हमारा प्लान 50 ओवर बल्लेबाजी करने का था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसके बावजूद टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा रहा, खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली और कई सकारात्मक बातें सामने आईं।'