{"_id":"69480426e217014242038811","slug":"india-snubbed-pcb-chief-mohsin-naqvi-completely-during-the-u19-asia-cup-final-post-match-presentation-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"U19 Asia Cup: सीनियर खिलाड़ियों के बाद भारत की युवा ब्रिगेड ने भी नकवी को किया नजरअंदाज, नहीं साझा किया मंच","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
U19 Asia Cup: सीनियर खिलाड़ियों के बाद भारत की युवा ब्रिगेड ने भी नकवी को किया नजरअंदाज, नहीं साझा किया मंच
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:59 PM IST
सार
भारत को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली। लेकिन भारतीय युवा खिलाड़ियों ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को नजरअंदाज कर दिया।
विज्ञापन
भारतीय अंडर-19 टीम
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय अंडर-19 टीम भले ही एशिया कप का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की ही तरह युवा ब्रिगेड ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को नजरअंदाज कर दिया। भारत को फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस तरह दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
Trending Videos
पाकिस्तान ने रोका भारत का विजय रथ
समीर मिन्हास की शतकीय पारी के बाद अली रजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में 191 रनों से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। फरहान यूसफ की अगुआई वाली टीम ने समीर मिन्हास (172) की शतकीय और अहमद हुसैन (56) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
समीर मिन्हास की शतकीय पारी के बाद अली रजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में 191 रनों से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। फरहान यूसफ की अगुआई वाली टीम ने समीर मिन्हास (172) की शतकीय और अहमद हुसैन (56) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नकवी ने पाकिस्तान टीम को सौंपी ट्रॉफी
फाइनल मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी को अनदेखा किया। भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के साथ मंच साझा नहीं किया। नकवी ने फाइनल में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान को ट्रॉफी सौंपी और टीम के साथ जश्न की तस्वीर खिंचवाई। लेकिन इस दौरान भारत के खिलाड़ियों ने नकवी को पूरी तरह नजरअंदाज किया। नकवी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को विजेता पदक प्रदान किए और कप्तान फरहान यूसुफ को ट्रॉफी सौंपी। इसके बाद पीसीबी प्रमुख को खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के साथ जश्न मनाते हुए और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया। पाकिस्तान के खिलाड़ी जब जीत का जश्न मना रहे थे, तब नकवी भी मैदान पर मौजूद थे।
फाइनल मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी को अनदेखा किया। भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के साथ मंच साझा नहीं किया। नकवी ने फाइनल में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान को ट्रॉफी सौंपी और टीम के साथ जश्न की तस्वीर खिंचवाई। लेकिन इस दौरान भारत के खिलाड़ियों ने नकवी को पूरी तरह नजरअंदाज किया। नकवी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को विजेता पदक प्रदान किए और कप्तान फरहान यूसुफ को ट्रॉफी सौंपी। इसके बाद पीसीबी प्रमुख को खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के साथ जश्न मनाते हुए और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया। पाकिस्तान के खिलाड़ी जब जीत का जश्न मना रहे थे, तब नकवी भी मैदान पर मौजूद थे।
सीनियर एशिया कप के दौरान हुआ था विवाद
इससे पहले, सीनियर पुरुष खिलाड़ियों ने एशिया कप जीतने के बाद नकवी से हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी ने फिर ओछी हरकत करते हुए ट्रॉफी अपने पास रख ली थी। अब सीनियर खिलाड़ियों की तरह भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्यों ने भी नकवी को नजरअंदाज कर दिया।
इससे पहले, सीनियर पुरुष खिलाड़ियों ने एशिया कप जीतने के बाद नकवी से हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी ने फिर ओछी हरकत करते हुए ट्रॉफी अपने पास रख ली थी। अब सीनियर खिलाड़ियों की तरह भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्यों ने भी नकवी को नजरअंदाज कर दिया।