{"_id":"6948141297defd6c0201ef35","slug":"indore-news-jeweller-cheated-of-40-lakh-rupees-in-sarafa-bazar-conman-flees-with-500-grams-of-gold-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: 20 लाख रुपए देकर 60 लाख का सोना ले भागा फर्जी व्यापारी, फिल्मी स्टाइल में हुई ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: 20 लाख रुपए देकर 60 लाख का सोना ले भागा फर्जी व्यापारी, फिल्मी स्टाइल में हुई ठगी
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:33 PM IST
सार
Indore News: इंदौर के सराफा बाजार में एक शातिर ठग ने ज्वेलर मुकेश अग्रवाल से आधा किलो सोना ठग लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
गोल्ड (सांकेतिक)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के प्रसिद्ध सराफा बाजार में एक ज्वेलर के साथ 40 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को व्यापारी बताकर पहले भरोसा जीता और फिर बड़ी चतुराई से वारदात को अंजाम देकर गायब हो गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें...
इंदौर लिट चौक में मंथन: पूर्व रॉ प्रमुख धस्माना बोले-अब लड़ाई सीमाओं तक सीमित नहीं,कई मोर्चे पर हो रहा संघर्ष
आधा किलो सोने का सौदा करके चाल चली
ऊषा नगर निवासी मुकेश अग्रवाल की शिकायत के अनुसार, शांतिलाल सावरिया नामक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया था। वहां आधा किलो सोने का सौदा 60 लाख रुपए में तय हुआ। आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए 20 लाख रुपए नकद तुरंत दे दिए और शेष 40 लाख रुपए अपनी दुकान से देने का वादा किया। जब मुकेश के कर्मचारी सोना लेकर आरोपी की दुकान पहुंचे, तो उसने सोना तिजोरी में रखने के बहाने अंदर प्रवेश किया और दुकान के पिछले दरवाजे से भाग निकला।
योजनाबद्ध तरीके से रची गई साजिश
पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए करीब दो महीने पहले ही सराफा क्षेत्र में एक दुकान किराए पर ली थी। उसने एक दलाल के माध्यम से दुकान मालिक से संपर्क किया था ताकि किसी को शक न हो। यह पूरी योजना ठगी करने के उद्देश्य से ही बनाई गई थी।
पुलिस कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज
शुरुआत में पीड़ित व्यापारी बदनामी के डर से एफआईआर दर्ज कराने में हिचकिचा रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से इस मामले की लिखित शिकायत की। कमिश्नर के निर्देश पर सराफा पुलिस ने आरोपी शांतिलाल के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
इंदौर लिट चौक में मंथन: पूर्व रॉ प्रमुख धस्माना बोले-अब लड़ाई सीमाओं तक सीमित नहीं,कई मोर्चे पर हो रहा संघर्ष
विज्ञापन
विज्ञापन
आधा किलो सोने का सौदा करके चाल चली
ऊषा नगर निवासी मुकेश अग्रवाल की शिकायत के अनुसार, शांतिलाल सावरिया नामक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया था। वहां आधा किलो सोने का सौदा 60 लाख रुपए में तय हुआ। आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए 20 लाख रुपए नकद तुरंत दे दिए और शेष 40 लाख रुपए अपनी दुकान से देने का वादा किया। जब मुकेश के कर्मचारी सोना लेकर आरोपी की दुकान पहुंचे, तो उसने सोना तिजोरी में रखने के बहाने अंदर प्रवेश किया और दुकान के पिछले दरवाजे से भाग निकला।
योजनाबद्ध तरीके से रची गई साजिश
पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए करीब दो महीने पहले ही सराफा क्षेत्र में एक दुकान किराए पर ली थी। उसने एक दलाल के माध्यम से दुकान मालिक से संपर्क किया था ताकि किसी को शक न हो। यह पूरी योजना ठगी करने के उद्देश्य से ही बनाई गई थी।
पुलिस कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज
शुरुआत में पीड़ित व्यापारी बदनामी के डर से एफआईआर दर्ज कराने में हिचकिचा रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से इस मामले की लिखित शिकायत की। कमिश्नर के निर्देश पर सराफा पुलिस ने आरोपी शांतिलाल के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X