{"_id":"69480dc6d02d133d960270c4","slug":"indore-news-speeding-cars-cause-havoc-in-dhanwantari-nagar-and-vijay-nagar-multiple-vehicles-damaged-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: रात के अंधेरे में काल बनकर आई कार, एक साथ उड़ा दी 5 गाड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: रात के अंधेरे में काल बनकर आई कार, एक साथ उड़ा दी 5 गाड़ियां
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sun, 21 Dec 2025 08:45 PM IST
सार
Indore News: इंदौर के राजेंद्र नगर और विजयनगर इलाकों में शनिवार रात तेज रफ्तार कारों ने जमकर आतंक मचाया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
कई कारों को मारी टक्कर
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनवंतरी नगर में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा सामने आया। देर रात करीब 2.30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर की आवाज इतनी भीषण थी कि इलाके के रहवासी दहशत में बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ड्राइवर मौके पर ही अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
धनवंतरी नगर में पांच से अधिक कारें क्षतिग्रस्त
घटना को लेकर 61 वर्षीय रहवासी अजय गोविंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रात के सन्नाटे में अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो उनकी कार सहित वहां खड़ी पांच से ज्यादा गाड़ियां बुरी तरह पिचक चुकी थीं। रविवार सुबह बड़ी संख्या में रहवासी थाने पहुंचे और अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें...
Indore Lit Chowk: 'पत्रकारिता में विचारधारा का घालमेल नहीं होना चाहिए', लिट चौक में वक्ताओं ने रखी अपनी बात
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार घटनास्थल के पास लगे कुछ घरों के सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए हैं। हालांकि पुलिस अब आसपास के अन्य रास्तों और चौराहों पर लगे कैमरों की फुटेज निकाल रही है ताकि आरोपी कार चालक की पहचान की जा सके और उसकी गिरफ्तारी हो सके।
विजयनगर में भी पलटी तेज रफ्तार कार
शहर के विजयनगर इलाके में भी शनिवार रात एक अन्य सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक को चोटें आई हैं लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से हट गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और मालिक की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
धनवंतरी नगर में पांच से अधिक कारें क्षतिग्रस्त
घटना को लेकर 61 वर्षीय रहवासी अजय गोविंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रात के सन्नाटे में अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो उनकी कार सहित वहां खड़ी पांच से ज्यादा गाड़ियां बुरी तरह पिचक चुकी थीं। रविवार सुबह बड़ी संख्या में रहवासी थाने पहुंचे और अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें...
Indore Lit Chowk: 'पत्रकारिता में विचारधारा का घालमेल नहीं होना चाहिए', लिट चौक में वक्ताओं ने रखी अपनी बात
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार घटनास्थल के पास लगे कुछ घरों के सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए हैं। हालांकि पुलिस अब आसपास के अन्य रास्तों और चौराहों पर लगे कैमरों की फुटेज निकाल रही है ताकि आरोपी कार चालक की पहचान की जा सके और उसकी गिरफ्तारी हो सके।
विजयनगर में भी पलटी तेज रफ्तार कार
शहर के विजयनगर इलाके में भी शनिवार रात एक अन्य सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक को चोटें आई हैं लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से हट गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और मालिक की तलाश की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X