{"_id":"69481113c539ea66df00de77","slug":"indore-news-air-india-delhi-ahmedabad-flight-diverted-to-indore-after-hard-landing-technical-snag-reported-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: अहमदाबाद में रनवे से टकराया विमान, डायवर्ट होकर इंदौर आया, बाद में फ्लाइट निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: अहमदाबाद में रनवे से टकराया विमान, डायवर्ट होकर इंदौर आया, बाद में फ्लाइट निरस्त
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:11 PM IST
सार
Indore News: दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-881 अहमदाबाद में हार्ड लैंडिंग का शिकार हो गई। रनवे से टकराने के बाद पायलट ने विमान को दोबारा उड़ाया और इंदौर डायवर्ट कर दिया।
विज्ञापन
एयर इंडिया का विमान (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली से अहमदाबाद जा रहा एयर इंडिया का विमान शनिवार को बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचा। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान विमान रनवे की सतह से टकराया, जिसे तकनीकी भाषा में हार्ड लैंडिंग कहा जाता है। संतुलन बिगड़ने के कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को तुरंत दोबारा हवा में उड़ा दिया। हालांकि, इसके बाद विमान को दोबारा अहमदाबाद में उतारने के बजाय इंदौर के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़ें...
Indore Lit Chowk: 'पत्रकारिता में विचारधारा का घालमेल नहीं होना चाहिए', लिट चौक में वक्ताओं ने रखी अपनी बात
इंदौर पहुंचते ही तकनीकी खराबी के चलते उड़ान रद्द
शाम करीब 5 बजे जब विमान इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डे पर उतरा, तो जांच के बाद अधिकारियों ने इसमें तकनीकी खराबी की पुष्टि की। इसके बाद फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया। यात्रियों ने इस बात पर सवाल उठाए कि जब विमान इंदौर में सुरक्षित उतर सकता था, तो उसे अहमदाबाद में दोबारा उतारने का प्रयास क्यों नहीं किया गया।
180 यात्रियों की जान जोखिम में, हवाई अड्डे पर हुआ हंगामा
विमान में कुल 180 यात्री सवार थे, जो अहमदाबाद में हुई घटना के बाद से ही सहमे हुए थे। इंदौर में फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलते ही यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा किया। एयर इंडिया प्रबंधन ने स्थिति को संभालते हुए कुछ यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजा, जबकि कुछ को होटल में ठहराकर अगले दिन की उड़ानों से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की।
विशेषज्ञों ने बताया हार्ड लैंडिंग का खतरा
विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, हार्ड लैंडिंग की स्थिति में विमान के टायर, लैंडिंग गियर या सस्पेंशन सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचने की आशंका रहती है। संभवतः इसी तकनीकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञों ने विमान का आगे परिचालन बंद करने का निर्णय लिया। फिलहाल विमान की गहन जांच की जा रही है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore Lit Chowk: 'पत्रकारिता में विचारधारा का घालमेल नहीं होना चाहिए', लिट चौक में वक्ताओं ने रखी अपनी बात
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदौर पहुंचते ही तकनीकी खराबी के चलते उड़ान रद्द
शाम करीब 5 बजे जब विमान इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डे पर उतरा, तो जांच के बाद अधिकारियों ने इसमें तकनीकी खराबी की पुष्टि की। इसके बाद फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया। यात्रियों ने इस बात पर सवाल उठाए कि जब विमान इंदौर में सुरक्षित उतर सकता था, तो उसे अहमदाबाद में दोबारा उतारने का प्रयास क्यों नहीं किया गया।
180 यात्रियों की जान जोखिम में, हवाई अड्डे पर हुआ हंगामा
विमान में कुल 180 यात्री सवार थे, जो अहमदाबाद में हुई घटना के बाद से ही सहमे हुए थे। इंदौर में फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलते ही यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा किया। एयर इंडिया प्रबंधन ने स्थिति को संभालते हुए कुछ यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजा, जबकि कुछ को होटल में ठहराकर अगले दिन की उड़ानों से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की।
विशेषज्ञों ने बताया हार्ड लैंडिंग का खतरा
विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, हार्ड लैंडिंग की स्थिति में विमान के टायर, लैंडिंग गियर या सस्पेंशन सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचने की आशंका रहती है। संभवतः इसी तकनीकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञों ने विमान का आगे परिचालन बंद करने का निर्णय लिया। फिलहाल विमान की गहन जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X