सब्सक्राइब करें

Live

UP Vidhan Mandal Session Live: कोडीन कफ सिरप पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा; सपा की नारेबाजी

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 22 Dec 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

UP Assembly Session Live Updates News in Hindi: यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज अनुपूरक बजट आना है। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...

UP Vidhan Mandal Winter Session live CM Yogi Goverment Present Supplementary Budget News in Hindi
कोडीन कफ सिरप को लेकर सपाइयों का हंगामा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:00 PM, 22-Dec-2025

सिरप से अभी तक यूपी में कोई मौत नहीं हुई- सीएम

कफ सिरप मामले में सीएम योगी ने कहा कि सिरप से अभी तक यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। नेता विरोधी दल को सपा इस उम्र में भी उनसे झूठ बुलवा रही है। आरोपी को 2016 में लाइसेंस सपा ने जारी किया था। देश में दो नमूने हैं। एक दिल्ली और दूसरे यूपी में बैठते हैं। 
11:59 AM, 22-Dec-2025

सपा विपक्ष के नाते करती है विरोध- मंत्री संजय निषाद

मंत्री संजय निषाद ने कोडीन कफ सिरप मामले पर कहा कि समाजवादी पार्टी विपक्ष है। वह विरोध करेंगे। ये राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामला है। लाइसेंस केंद्र सरकार देती है। हमारी सरकार ने कार्रवाई की है। अपराधियों को जेल भेजा गया। किसी को बख्शा नहीं जाएगा, हमारे यहां यही नियम है।
11:54 AM, 22-Dec-2025

कफ सिरप मामले में सत्ता संरक्षित लोगों का हाथ- अतुल प्रधान

कफ सिरप मामले में सत्ता संरक्षित लोगों का हाथ- अतुल प्रधान - फोटो : DD UP YT
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कफ सिरप पर सरकार से सवाल पूछे। कहा कि इस मामले में इतने बड़े लोग शामिल हैं, जिन तक सरकार के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में सिरप का जखीरा बरामद हुआ। एसटीएफ को जांच दी गई। लेकिन, 18 महीने बाद भी जांच का कुछ पता नहीं चला। 

जैसे ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के शुभम जायसवाल का नाम आया, तब पता चला कि इसमें बहुत नजदीक से सत्ता संरक्षित लोगों का हाथ शामिल है।   
11:48 AM, 22-Dec-2025

1.09 लाख व्यक्तियों का निशुल्क इलाज किया गया- पाठक

कैंसर के इलाज के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर उत्तर देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी स्वास्थ्य ईकाइयों पर परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा कि जांच के बाद जो रोगी पाए जाते हैं, उन्हें लखनऊ स्थित कैंसर इस्टीट्यूट समेत अन्य अस्पतालों में इलाज दिया जाता है। अस्पतालों में उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं। अब तक 1,09,450 व्यक्तियों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है।
11:44 AM, 22-Dec-2025

ज़मीन पर ईमानदारी से काम करते हैं सीएम- मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी

यूपी सरकार आज अपना सप्लीमेंट्री बजट पेश करेगी। इस पर यूपी के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा ज़मीन पर ईमानदारी से काम करते हैं। सप्लीमेंट्री बजट के ज़रिए उत्तर प्रदेश के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया जाएगा। 
11:43 AM, 22-Dec-2025

कैंसर के इलाज को लेकर सपा ने पूछे सवाल

सपा विधायक ने कैंसर के इलाज को लेकर सवाल पूछे। मशीनों की कमी को लेकर सरकार को घेरा। क्या सरकार बालिकाओं को HPB लगाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
11:33 AM, 22-Dec-2025

2017 से यूपी में आयुष का अलग मंत्रालय

इसके जवाब में मंत्री दयाशंकर दयालू ने कहा कि 2017 से यूपी में आयुष का अलग मंत्रालय है। आज आयुष के 3985 अस्पताल संचालित हैं। प्रदेश के अलग-अलग आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज चल रहा है। हमने यूपी का पहला आयुष विवि बनवाया। 
11:25 AM, 22-Dec-2025

मैनपुरी में चिकित्सकों को सुविधाएं देने की मांग

इसके साथ ही समान कार्य समान वेतन और चिकित्सकों को सुविधाएं देने की मांग उठी। मैनपुरी से सपा विधायक ने कहा कि हमारे यहां अस्पतालों के बुरे हाल हैं। जहां जानवर भी न रहें, वहां डॉक्टर रह रहे हैं। उनके आवासों की न पोताई हुई है, न मरम्मतीकरण।    
11:24 AM, 22-Dec-2025

विधानसभा में सपा ने उठाया NOCH का मुद्दा

विधानसभा में सपा ने NOCH का मुद्दा उठाया। समान काम के बदले समान सैलरी का भी मुद्दा उठाया। वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग की।  
11:21 AM, 22-Dec-2025

सपाइयों का हंगामा... जमकर नारेबाजी

विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास बैठकर सपाइयों ने हंगामा किया। जमकर नारेबाजी की। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed