{"_id":"6948dff0c469a116400f31c3","slug":"accident-in-sultanpur-ertiga-car-rams-into-a-truck-parked-on-the-road-11-people-were-on-board-three-died-tr-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, चालक सहित तीन की मौत, सात घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, चालक सहित तीन की मौत, सात घायल
अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:45 AM IST
सार
सुल्तानपुर में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई।
विज्ञापन
दुर्घटना के बाद का एक दृश्य।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
घने कोहरे के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दरपीपुर के पास सोमवार सुबह करीब 8.20 बजे लखनऊ से आजमगढ़ जा रही तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। दुर्घटना में कार के परखचे उड़ गए। कार सवार चालक सिकंदर (27), शंभूलाल (55) निवासीगण तेवखार, सरायमीर, आजमगढ़ व सुरेंद्र (30) निवासी, गुड़ियावा आजमगढ़ की मौत हो गई।
Trending Videos
दुर्घटना में सुरेंद्र की पत्नी खुशबू (27), पुत्री सनाया (06), शंभूलाल की पत्नी मीना देवी (35), पुत्र कोहिनूर (16), बड़ी पुत्री उजाला (24), छोटी पुत्री कुमारी रोशनी (15), सबसे छोटा पुत्र अंश (12) गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - रेलवे का झटका: नया वर्ष मंगलमय नहीं...महंगामय हो, लखनऊ से मुंबई और दिल्ली जाना हुआ महंगा; इतना बढ़ गया किराया
ये भी पढ़ें - यूपी: रायबरेली, सुल्तानपुर सहित कई जिलों के स्कूल हुए बंद; न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रात का तापमान; दो दिन बाद मिलेगी राहत
दुर्घटना की जानकारी पर घटनास्थल पहुंचे यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि सिकंदर व सुरेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शंभूलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को भी सीएचसी दोस्तपुर पहुंचाया गया। वहां से सभी को अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी ने बताया कि कार चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई है। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन से ट्रक से बाहर निकाला गया। कार को रिकवरी वैन से भेजने की व्यवस्था की जा रही है l जयसिंहपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
