Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar News: Cannabis plants flourishing in field, police seize contraband worth 7.40 lakh, accused arrested
{"_id":"6946811adbfd6f630e0a7e6a","slug":"major-police-action-cannabis-plants-were-flourishing-in-the-field-goods-worth-rs-740-lakh-seized-sagar-news-c-1-1-noi1338-3754323-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: खेत में लहलहा रहे थे गांजे के पौधे, पुलिस ने कार्रवाई कर 7.40 लाख का माल जब्त किया, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: खेत में लहलहा रहे थे गांजे के पौधे, पुलिस ने कार्रवाई कर 7.40 लाख का माल जब्त किया, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Mon, 22 Dec 2025 11:59 AM IST
Link Copied
जिले की जैसीनगर थाना पुलिस ने ग्राम सेवन में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शनिवार को मुख्य मार्ग के किनारे एक बाड़े में छापेमारी कर गांजे की अवैध खेती का खुलासा किया। मौके से 63 हरे-भरे पौधे बरामद किए गए हैं, जिनका वजन लगभग 74 किलो है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत साढ़े सात लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि उन्हें मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि ग्राम सेवन में मेन रोड किनारे ट्रांसफार्मर के पास एक बाड़े में चोरी-छिपे गांजे की खेती की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। शनिवार दोपहर जब पुलिस ने अचानक दबिश दी, तो वहां का नजारा देखकर टीम भी दंग रह गई। बाड़े में व्यवस्थित तरीके से गांजे के पौधे उगाए गए थे। पुलिस को देखते ही आरोपी रविन्द्र ठाकुर (32) ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।
पुलिस ने बाड़े से कुल 63 नग हरे-गीले गांजे के पौधे जब्त किए। तौल कराने पर गांजे का कुल वजन 74 किलो 280 ग्राम निकला। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 40 हजार रुपये है। पुलिस ने पौधों को पांच बोरियों में भरकर सील कर दिया है और साक्ष्य के तौर पर मिट्टी के नमूने भी लिए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पिछले करीब डेढ़ साल से यहां खेती कर रहा था। वह गांजे को सुखाकर उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाता था और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करता था। आरोपी के पास खेती से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
पुलिस को संदेह है कि इस अवैध कारोबार के पीछे एक बड़ा नशा तस्करी नेटवर्क हो सकता है। पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि नशे की कमाई का पैसा कहां-कहां ट्रांस्फर हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।