MP: आष्टा में दो समुदायों के बीच हिंसा, भोपाल-इंदौर हाईवे जाम; पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज हालात अब काबू में
सीहोर जिले के आष्टा में दो समुदायों के बीच विवाद हिंसक हो गया। पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ के बाद भोपाल–इंदौर हाईवे जाम कर दिया गया, हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा।
विस्तार
सीहोर जिले के आष्टा में दो समुदायों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विवाद के दौरान पथराव, वाहनों में तोड़फोड़ और भोपाल–इंदौर हाईवे को जाम कर दिया गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और लोगों में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा भोपाल-इंदौर हाईवे पर जाम लगाया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर खड़े वाहनों पर पथराव किया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस को हालात काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर हाईवे से हटाने की कोशिश की और यातायात बहाल कराने का प्रयास किया गया। हालांकि, क्षेत्र में अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
'शांति बनाए रखें और सीधे अपने घर लौट जाएं'
मामले में करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन शेरपुर का बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव होते हुए आष्टा में हुए विवाद को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना संगठन और उसके आंदोलन को बदनाम करने का प्रयास है। शेरपुर ने करणी सेना के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे किसी भी विवाद या उपद्रव से दूर रहें, शांति बनाए रखें और सीधे अपने घर लौट जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन का किसी भी तरह की हिंसा से कोई संबंध नहीं है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: बर्फीली हवाओं की चपेट में मध्यप्रदेश, कोहरे से जनजीवन बेहाल, पारा 4 डिग्री से नीचे लुढ़का
विवाद के कारणों की जांच जारी
पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद भोपाल-इंदौर हाईवे से जाम हटवा दिया गया। अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। रात करीब 11.15 बजे से चौपाटी क्षेत्र में रुक-रुक कर यातायात बहाल किया गया, जिसके बाद फिलहाल ट्रैफिक सामान्य हो गया है। पुलिस ने बताया कि तोड़फोड़ से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और विवाद के कारणों की जांच जारी है। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

कमेंट
कमेंट X