यूपी: रायबरेली, सुल्तानपुर सहित कई जिलों के स्कूल हुए बंद; न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रात का तापमान
Weather in UP: यूपी में सर्दी का असर जारी है। सोमवार को कई जिलों में दिन की शुरुआत गहरे कोहरे से हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है। रहा। घने कोहरे की वजह से आगरा, अलीगढ़ और बाराबंकी में दृश्यता शून्य को छूने लगी है। बहराइच में 50 मीटर, कानपुर में 70 मीटर और श्रावस्ती, अयोध्या व अमेठी में 100 मीटर दृश्यता दर्ज की गई।
माैसम विभाग का कहना है कि सोमवार से हवा का रुख पूर्वा होने से पारे में हल्की बढ़त के साथ कोहरे में थोड़ी कमी आएगी और माैसम थोड़ा सुधरेगा।रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भीषण ठंड और कोहरे की घनी चादर की वजह से यातायात और जनजीवन प्रभावित हुआ। रविवार को तराई व पश्चिम के कई जिलों में दिन में सूरज कोहरे की ओट में छिपा रहा।
माैसम विभाग ने सोमवार केलिए प्रतापगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली और अमेठी जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 39 जिलों में पारे में भारी गिरावट के साथ शीत दिवस की चेतावनी जारी किया गया है।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार से यूपी में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इसके असर से आने वाले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त आएगी। । साथ ही कोहरे के घनत्व में थोड़ी कमी आएगी।
कई जिलों में स्कूल बंद, कुछ का समय बदला
भीषण सर्दी को देखते हुए अवध के करीब-करीब सभी जिलों के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। रायबरेली, अमेठी, अंबेडकरनगर और सुल्तानपुर में कक्षा आठ तक के बच्चों की पूरी तरह छुट्टी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।
दिन में खिली धूप, शाम में गलन का जोर
प्रदेश के ऊपर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से अब मौसम बदलने वाला है। शुरुआत रविवार से हो गई है। माैसम विभाग का कहना है कि रविवार को हवा का रुख पछुआ से बदलकर पूर्वा हो गया है। यही वजह है कि रविवार को दिन में धूप खिली जिससे अधिकतम तापमान में थोड़ा सुधार देखने को मिला।
रविवार को दिन की शुरुआत सुबह घने कोहरे के साथ हुई। सुबह में न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर तक जा पहुंची थी। इसके बाद कोहरा छटा और खिली धूप निकली। इसके बावजूद गलन भरी हवाओं ने पीछा नहीं छोड़ा। लोगों को धूप में भी शाॅल, स्वेटर आदि का सहारा लेना पड़ा। दिन में धूप से राहत के बाद जब शाम ढली तब गलन भरी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लगातार सक्रिय हो रहे दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। इससे गलन में कमी आएगी। रविवार दोपहर में आसमान में छिटपुट बादलों से विक्षोभ की सक्रियता के साफ संकेत मिले हैं। सोमवार से और भी बदलाव महसूस किया जाएगा। सुबह मध्यम से घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। रविवार को अधिकतम तापमान 2.9 डिग्री की बढ़त के साथ 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।
