सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Older age means more understanding in breast cancer know reasons symptoms and precautions

सेहत की बात: स्तन कैंसर में बड़ी उम्र का मतलब ज्यादा समझदारी, जानें कारण... लक्षण और सावधानियां

सचिन त्रिपाठी, अमर उजाला, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 22 Dec 2025 09:08 AM IST
सार

स्तन कैंसर में बड़ी उम्र का मतलब ज्यादा समझदारी भी है। संजय गांधी पीजीआई में हुए एक अध्ययन में कई महत्वपूर्ण तथ्य निकलकर सामने आए हैं। आगे पढ़ें और जानें कारण, लक्षण और सावधानियां...

विज्ञापन
Older age means more understanding in breast cancer know reasons symptoms and precautions
स्तन कैंसर का खतरा - फोटो : Amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्तन कैंसर के मामलों में बड़ी उम्र का मतलब ज्यादा समझदारी भी है। 70.7% बुजुर्ग महिलाएं स्तन कैंसर के शुरुआती चरण में ही अस्पताल पहुंच जाती हैं। वहीं 40 वर्ष से कम उम्र की सिर्फ 51.4% महिलाएं ही अस्पताल पहुंचीं। राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई के इंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी विभाग के अध्ययन में यह बात सामने आई है।

Trending Videos


यह अध्ययन वर्ष 2017 से 2021 के बीच विभाग में आईं स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं पर किया गया। कुल 737 महिलाओं को अध्ययन में शामिल किया गया। इनकी औसत आयु करीब 50 वर्ष थी। इन महिलाओं को तीन श्रेणियों में बांटा गया। पहले चरण में 40 वर्ष से कम, दूसरे में 41 से 69 और तीसरे में 70 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को रखा गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी देखा गया कि महिलाएं बीमारी के किस स्तर पर अस्पताल आ रही हैं। अस्पताल आने के बाद वे कितने समय तक जीवित रहीं। कितने समय तक बिना बीमारी जीवित रहीं और स्तन कैंसर की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा और प्रतिशत कितना रहा।

युवतियों में ज्यादा मौत के मामले ज्यादा

अध्ययन में पाया गया कि स्तन कैंसर से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा प्रतिशत 40 वर्ष तक की महिलाओं का रहा जो 12.9% था। 41 से 69 वर्ष वाले समूह में मौत का प्रतिशत 9.9 और 70 वर्ष से ज्यादा वाली महिलाओं में 9.7 था। 
 

अध्ययन में डॉ. रिनेले मैसकरहेनेस, डॉ. एम मायीलवेगनन, डॉ. ज्ञान चंद, डॉ. अंजलि मिश्रा और डॉ. गौरव अग्रवाल शामिल थे। डॉ. ज्ञान चंद के मुताबिक, शुरुआती चरण में स्तन कैंसर का इलाज शुरू होने पर ठीक होने की संभावना बढ़ जाती हैं। बीमारी की शुरुआती चरण में पहचान और इलाज बेहद जरूरी है।

किस चरण में महिलाएं पहुंचीं अस्पताल-

  • बीमारी का चरण - 40 वर्ष तक- 41-69 वर्ष- 70 वर्ष से अधिक
  • शुरुआती- 73 (51.4%) - 302 (54.5%) - 29 (70.7%)
  • मध्यम- 54 (38.7%) - 185 (33.4%) - 9 (22%)
  • गंभीर- 14 (9.9%) - 67 (12.1%) - 3 (7.3%)
(नोट : सभी आंकड़े संख्या एवं प्रतिशत में)
 

बीमारी के बाद जीवित रहने की अवधि एवं मौत-

कैटेगरी अवधि माह में मौत की संख्या (%)
40 वर्ष तक 76.8 18 (12.9%)
41 से 69 वर्ष 83.9 55 (9.9%)
70 वर्ष से अधिक 68.3 4 (9.7%)
             

स्तन कैंसर के लक्षण

स्तन में गांठ पड़ना या त्वचा के गाढ़े क्षेत्र के आसपास अलग से ऊतकों का महसूस होना, निप्पल का चपटा दिखना या अंदर की ओर मुड़ जाना, स्तन की त्वचा के रंग में परिवर्तन होना, स्तन के आकार या स्वरूप में परिवर्तन, स्तन की त्वचा का छिलना, पपड़ीदार होना या पपड़ी बनना।

ये हैं प्रमुख कारण

आनुवंशिक कारण, एक स्तन में कैंसर होने पर दूसरे में होने की आशंका, कम उम्र में मासिक धर्म शुरू होना, अधिक उम्र में रजोनिवृत्ति, अधिक उम्र में पहला बच्चा होना, मोटापा, खराब जीवन शैली, प्रदूषण।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed