{"_id":"6948b2229dec5274a707f5e4","slug":"passenger-bus-crash-in-indonesia-kills-at-least-15-people-official-says-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indonesia: इंडोनेशिया में भीषण सड़क हादसा, कंक्रीट के बैरियर से टकराई बस; 16 लोगों की मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Indonesia: इंडोनेशिया में भीषण सड़क हादसा, कंक्रीट के बैरियर से टकराई बस; 16 लोगों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जकार्ता
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 22 Dec 2025 08:21 AM IST
सार
इंडोनेशिया में एक भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। बस राजधानी जकार्ता से योग्यकार्ता शहर जा रही थी, लेकिन रास्ते में एक टोल के पास अनियंत्रित होकर कंक्रीट के बैरियर से टकरा गई।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंडोनेशिया में एक भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। हादसा स्थानीय समयनुसार सोमवार आधी रात को हुआ, जब 34 यात्रियों को लेकर जा रही बस एक कंक्रीट के बैरियर से टकरा गई। हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए हैं। सर्च और राहत एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि बस ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस एक कंक्रीट के बैरियर से टकराकर पलट गई।
10 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस राजधानी जकार्ता से प्राचीन शाही शहर योग्यकार्ता जा रही थी। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुडियोनो ने कहा, 'तेज टक्कर से कई यात्री बाहर गिर गए और बस की बॉडी में फंस गए।' पुलिस और बचाव दल दुर्घटना के लगभग 40 मिनट बाद पहुंचे और घटनास्थल पर मारे गए छह यात्रियों के शव बरामद किए। बुडियोनो ने बताया कि अन्य 10 लोगों की अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान मौत हो गई।
घायलों में से कई की हालत गंभीर
हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है और 13 अन्य लोग भी गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाया गया कि पीली बस अपने किनारे पर पलटी हुई थी और नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के कर्मियों, पुलिस और राहगीरों से घिरी हुई थी, जबकि एम्बुलेंस पीड़ितों और मृतकों को ले जा रही थी।
ये भी पढ़ें- Ukraine-Russia War: एक सप्ताह में रूस ने यूक्रेन पर बरसाए 1300 ड्रोन, 1200 गाइडेड बम; जेलेंस्की का बड़ा दावा
Trending Videos
10 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस राजधानी जकार्ता से प्राचीन शाही शहर योग्यकार्ता जा रही थी। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुडियोनो ने कहा, 'तेज टक्कर से कई यात्री बाहर गिर गए और बस की बॉडी में फंस गए।' पुलिस और बचाव दल दुर्घटना के लगभग 40 मिनट बाद पहुंचे और घटनास्थल पर मारे गए छह यात्रियों के शव बरामद किए। बुडियोनो ने बताया कि अन्य 10 लोगों की अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों में से कई की हालत गंभीर
हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है और 13 अन्य लोग भी गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाया गया कि पीली बस अपने किनारे पर पलटी हुई थी और नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के कर्मियों, पुलिस और राहगीरों से घिरी हुई थी, जबकि एम्बुलेंस पीड़ितों और मृतकों को ले जा रही थी।
ये भी पढ़ें- Ukraine-Russia War: एक सप्ताह में रूस ने यूक्रेन पर बरसाए 1300 ड्रोन, 1200 गाइडेड बम; जेलेंस्की का बड़ा दावा