{"_id":"68fd8fbd51a6b92cff04341d","slug":"bhatapara-police-arrested-eight-gamblers-while-gambling-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा: समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों समेत आठ लोग जुआ खेलते पकड़े गए, पुलिस की ‘खामोशी’ पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा: समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों समेत आठ लोग जुआ खेलते पकड़े गए, पुलिस की ‘खामोशी’ पर उठे सवाल
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 26 Oct 2025 08:34 AM IST
विज्ञापन
पकड़े गए जुआरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
भाटापारा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शहर के जाने-माने समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और नामी परिवारों से जुड़े लोगों को जुआ खेलते हुए पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला सामने आने के बाद लोगों में चर्चा शुरू हो गई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी तुरंत साझा नहीं की।
Trending Videos
आम तौर पर छोटी-सी कार्रवाई पर भी प्रेस नोट जारी करने वाली पुलिस इस बार मौन दिखाई दी। देर रात तब जाकर प्रेस विज्ञप्ति और तस्वीरें जारी की गईं जब कुछ पत्रकारों ने बार-बार जानकारी की मांग की। तब तक यह खबर पूरे शहर में फैल चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि शहर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद 24 अक्टूबर 2025 को भाटापारा शहर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों- शंकर वार्ड (रामसप्ताह मंदिर के पीछे) और मुंशी इस्माइल वार्ड (कुर्मी बाड़ी गली) में छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया और मौके से ₹20,835 नगद व ताश जब्त की।
पकड़े गए आरोपी
1. समीर जायसवाल – निवासी संजय वार्ड
2. परविंदर सिंह सलूजा – निवासी के.के. वार्ड
3. संदीप शर्मा – निवासी संजय वार्ड
4. बिहारी जोशी – निवासी शंकर वार्ड
5. दीपक सचदेव – निवासी बलभद्र वार्ड
6. लोकेश आहूजा – निवासी मुंशी ईस्माइल वार्ड
7. सुरेश तिवारी – निवासी मुंशी ईस्माइल वार्ड
8. धनेन्द्र यदू – निवासी मुंशी ईस्माइल वार्ड