{"_id":"682ff5ebdc28036c5f09302d","slug":"bike-collided-with-tractor-trolley-a-young-man-died-on-the-spot-2025-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा-बलौदा बाजार: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, एक युवक की मौके पर ही मौत; परिजनो में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा-बलौदा बाजार: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, एक युवक की मौके पर ही मौत; परिजनो में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा-बलौदा बाजार
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 23 May 2025 09:43 AM IST
विज्ञापन
सार
बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 8 बजे सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद पलटी ट्रॉली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 8 बजे सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रेत से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर भी सड़क किनारे पलट गया।
Trending Videos
हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ट्रैक्टरों के जरिए रेत का अवैध परिवहन लगातार जारी है। रोजाना सुबह 4 बजे से ही दर्जनों ट्रैक्टर महानदी से रेत भरकर निकलते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रशासन से इस तरह के अवैध परिवहन पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन