{"_id":"68443c96fcd59dd3960a7348","slug":"disaster-affected-families-got-financial-aid-of-rs-4-lakh-each-collector-gave-these-instructions-in-bhatapara-2025-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा: आपदा पीड़ित परिवारों को मिली चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा: आपदा पीड़ित परिवारों को मिली चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 07 Jun 2025 07:03 PM IST
सार
प्राकृतिक आपदा में दो व्यक्तियों की मौत के बाद उनके परिजनों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के अंतर्गत प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
विज्ञापन
चार-चार लाख की आर्थिक सहायता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्राकृतिक आपदा में दो व्यक्तियों की मौत के बाद उनके परिजनों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के अंतर्गत प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। कुल 8 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सहायता संतोष डहरिया पिता हीरालाल डहरिया, निवासी संत रविदास वार्ड, तहसील भाटापारा तथा दुखिया बाई ध्रुव पति स्व. दुकाल सिंह, निवासी ग्राम धौराभाठा, तहसील भाटापारा को प्रदान की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संतोष डहरिया के परिजन की मौत रामसागर तालाब में डूबने से हुई थी, वहीं दुखिया बाई के परिजन की मौत सर्पदंश से हुई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि सहायता राशि आरटीजीएस के माध्यम से सीधे पीड़ित परिवारों के बैंक खातों में जल्द से जल्द जमा की जाए, ताकि उन्हें समय पर राहत मिल सके। प्रशासन द्वारा की गई इस त्वरित सहायता से पीड़ित परिवारों को कठिन समय में राहत मिलने की उम्मीद है।