Balodabazar: अवैध घुसपैठियों पर पुलिस का शिकंजा, 1115 संदेहियों की हुई पहचान
बलौदाबाजार भाटापारा जिले में लगातार बढ़ रही अवैध घुसपैठ की आशंका के मद्देनज़र पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक सर्च अभियान चलाया।
विस्तार
बलौदाबाजार भाटापारा जिले में लगातार बढ़ रही अवैध घुसपैठ की आशंका के मद्देनज़र पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक सर्च अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 1115 संदेहास्पद व्यक्तियों की पहचान जांच की। पुलिस ने इन व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लिए और उनके मूल निवास, आजीविका के साधन, पारिवारिक पृष्ठभूमि सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को एकत्र किया। यह कार्रवाई अवैध, अनाधिकृत रूप से निवासरत प्रवासियों की पहचान और रोकथाम के उद्देश्य से की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह विशेष ऑपरेशन पूरे जिले में एक साथ चलाया गया, जिसमें थाना स्तर के अधिकारी, तकनीकी टीम और विशेष सुरक्षा दस्ते शामिल थे। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा और असामाजिक तत्वों की पहचान जल्द की जाएगी।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि देखें, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। यह विशेष ऑपरेशन आने वाले दिनों में और भी सघन किया जाएगा।