{"_id":"69043b4f93f0090e260c7a10","slug":"run-for-unity-organised-across-the-district-on-national-unity-day-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलौदाबाजार-भाटापारा: राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलेभर में हुआ ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    बलौदाबाजार-भाटापारा: राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलेभर में हुआ ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, बलौदाबाजार-भाटापारा             
                              Published by: विजय पुंडीर       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 10:00 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
 
कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखना, नागरिकों में एकता की भावना को सशक्त करना तथा अपराध एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए जनजागरण फैलाना रहा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में सुबह 7:30 बजे से जिलेभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के पश्चात साइबर सुरक्षा, यातायात जागरूकता एवं नशा मुक्ति विषयों पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने लोगों को डिजिटल युग में सतर्क रहने, यातायात नियमों का पालन करने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।