सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bemetara News ›   Collector inspected preparations for state level Guru Ghasidas Jayanti program in Navagarh in Bemetara

गुरु घासीदास जयंती: बेमेतरा में तीन दिवसीय राज्य कार्यक्रम तय, सीएम संग केंद्रीय मंत्री के आगमन की संभावना

अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा Published by: राहुल तिवारी Updated Mon, 01 Dec 2025 08:35 PM IST
सार

बेमेतरा जिले के नवागढ़ में इस साल राज्य स्तरीय गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के लिए सीएम विष्णुदेव साय को नवागढ़ विधायक और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने न्योता दिया है। ऐसे में सीएम विष्णुदेव साय इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
 

विज्ञापन
Collector inspected preparations for state level Guru Ghasidas Jayanti program in Navagarh in Bemetara
कलेक्टर ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने नवागढ़ जनपद पंचायत सभागृह में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, पंचायत स्तर की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था और आमजन की सुविधा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि यहां 26 से 28 दिसंबर तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे। इनमें सांस्कृतिक गतिविधियां, आध्यात्मिक सभा, सतनाम सेवा शिविर, जनजागरण कार्यक्रम और सामाजिक एकता पर आधारित विशेष आयोजन शामिल होंगे।
Trending Videos


यहां केंद्रीय मंत्री के आगमन की संभावना है, जिसके मद्देनजर प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों को अवगत कराया कि राज्य स्तरीय आयोजन में एक लाख से अधिक श्रद्धालु नवागढ़ पहुंच सकते हैं। ऐसे में आवागमन व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, विश्राम स्थल और मार्गदर्शन केंद्र जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करना जरूरी है। भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था के दृष्टि से किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील मानते हुए पुलिस, होमगार्ड और प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष तैनाती की जाएगी। 25 दिसंबर सुबह 8 बजे से मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई जाएगी। बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


नवागढ़ में 26 से 28 दिसंबर तक राज्य स्तरीय गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम होगा। सीएम और केंद्रीय मंत्री के शामिल होने की संभावना है। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की उम्मीद के बीच प्रशासन ने सुरक्षा, आवागमन और व्यवस्थाओं की तैयारियां तेज कर दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed