{"_id":"692dae5ae50aefeb940fe32a","slug":"collector-inspected-preparations-for-state-level-guru-ghasidas-jayanti-program-in-navagarh-in-bemetara-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरु घासीदास जयंती: बेमेतरा में तीन दिवसीय राज्य कार्यक्रम तय, सीएम संग केंद्रीय मंत्री के आगमन की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरु घासीदास जयंती: बेमेतरा में तीन दिवसीय राज्य कार्यक्रम तय, सीएम संग केंद्रीय मंत्री के आगमन की संभावना
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 01 Dec 2025 08:35 PM IST
सार
बेमेतरा जिले के नवागढ़ में इस साल राज्य स्तरीय गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के लिए सीएम विष्णुदेव साय को नवागढ़ विधायक और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने न्योता दिया है। ऐसे में सीएम विष्णुदेव साय इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
विज्ञापन
कलेक्टर ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने नवागढ़ जनपद पंचायत सभागृह में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, पंचायत स्तर की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था और आमजन की सुविधा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि यहां 26 से 28 दिसंबर तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे। इनमें सांस्कृतिक गतिविधियां, आध्यात्मिक सभा, सतनाम सेवा शिविर, जनजागरण कार्यक्रम और सामाजिक एकता पर आधारित विशेष आयोजन शामिल होंगे।
यहां केंद्रीय मंत्री के आगमन की संभावना है, जिसके मद्देनजर प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों को अवगत कराया कि राज्य स्तरीय आयोजन में एक लाख से अधिक श्रद्धालु नवागढ़ पहुंच सकते हैं। ऐसे में आवागमन व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, विश्राम स्थल और मार्गदर्शन केंद्र जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करना जरूरी है। भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था के दृष्टि से किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील मानते हुए पुलिस, होमगार्ड और प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष तैनाती की जाएगी। 25 दिसंबर सुबह 8 बजे से मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई जाएगी। बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण भी किया।
नवागढ़ में 26 से 28 दिसंबर तक राज्य स्तरीय गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम होगा। सीएम और केंद्रीय मंत्री के शामिल होने की संभावना है। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की उम्मीद के बीच प्रशासन ने सुरक्षा, आवागमन और व्यवस्थाओं की तैयारियां तेज कर दी हैं।
Trending Videos
यहां केंद्रीय मंत्री के आगमन की संभावना है, जिसके मद्देनजर प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों को अवगत कराया कि राज्य स्तरीय आयोजन में एक लाख से अधिक श्रद्धालु नवागढ़ पहुंच सकते हैं। ऐसे में आवागमन व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, विश्राम स्थल और मार्गदर्शन केंद्र जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करना जरूरी है। भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था के दृष्टि से किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील मानते हुए पुलिस, होमगार्ड और प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष तैनाती की जाएगी। 25 दिसंबर सुबह 8 बजे से मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई जाएगी। बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवागढ़ में 26 से 28 दिसंबर तक राज्य स्तरीय गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम होगा। सीएम और केंद्रीय मंत्री के शामिल होने की संभावना है। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की उम्मीद के बीच प्रशासन ने सुरक्षा, आवागमन और व्यवस्थाओं की तैयारियां तेज कर दी हैं।