{"_id":"67586132a4292dc254020811","slug":"administration-formed-an-investigation-committee-into-food-poisoning-case-in-dhanora-ashram-2024-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijapur: धनोरा आश्रम में फूड प्वाइजनिंग मामले में प्रशासन ने भी बनाई जांच समिति, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijapur: धनोरा आश्रम में फूड प्वाइजनिंग मामले में प्रशासन ने भी बनाई जांच समिति, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 10 Dec 2024 09:11 PM IST
सार
कलेक्टर बीजापुर ने धनोरा आश्रम में फूड प्वाइजनिंग मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति में अध्यक्ष एसडीएम जागेश्वर कौशल के अलावा सीएमएचओ डॉक्टर बीआर पुजारी आदि शामिल हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर जिले के धनोरा स्थित माता रुकमणी आश्रम में अध्ययनरत 35 छात्राओं की फूड प्वाइजनिंग से तबीयत बिगड़ने व एक छात्रा की मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जांच समिति बनाये जाने के बाद अब जिला प्रशासन ने भी पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो एक सप्ताह में जांच कर कलेक्टर बीजापुर को रिपोर्ट सौंपेगी।
Trending Videos
कलेक्टर बीजापुर ने धनोरा आश्रम में फूड प्वाइजनिंग मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति में अध्यक्ष एसडीएम जागेश्वर कौशल के अलावा सीएमएचओ डॉक्टर बीआर पुजारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आनंद जी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एलएल धनेलिया व वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार यादव को सदस्य बनाया गया है। यह समिति एक सप्ताह के भीतर जांच कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर बीजापुर को सौंपेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति में शामिल ये नाम