सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bijapur News ›   Congress will stage protest and rally on 19th to get justice for villagers affected by NMDC red water in Bijap

बीजापुर: एनएमडीसी के लाल पानी से प्रभावित ग्रामीणों को न्याय दिलाने 19 को कांग्रेस करेगी धरना-प्रदर्शन और रैली

अमर उजाला नेटवर्क,बीजापुर Published by: Digvijay Singh Updated Tue, 16 Sep 2025 07:36 PM IST
विज्ञापन
सार

बीजापुर जिले के गंगालूर तहसील के लगभग 45 गांवों में फैली एनएमडीसी की लाल पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सड़कों पर उतरने जा रही है।

Congress will stage protest and rally on 19th to get justice for villagers affected by NMDC red water in Bijap
विधायक विक्रम मंडावी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीजापुर जिले के गंगालूर तहसील के लगभग 45 गांवों में फैली एनएमडीसी की लाल पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सड़कों पर उतरने जा रही है। ग्रामीणों को दूषित लाल पानी से निजात दिलाने और जिले की अन्य प्रमुख जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस 19 सितंबर को बीजापुर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय वृहद धरना-प्रदर्शन व रैली का आयोजन करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।धरना-प्रदर्शन से एक दिन पहले, 18 सितंबर को क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी लाल पानी से प्रभावित ग्रामीणों की विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। यह पदयात्रा हीरोली से प्रारंभ होकर कुल 30 किलोमीटर की दूरी तय कर 19 सितंबर को बीजापुर पहुंचेगी।

loader


ग्रामीणों की सेहत और मवेशियों पर पड़ रहा गंभीर असर
गंगालूर तहसील के ग्राम पंचायत गंगालूर, पुसनार, बुरजी, मेटापाल, पीड़िया, डौडीतुमनार, गोंगला, रेड्डी, कड़ेनार, गमपुर, तोड़का, हल्लुर और भैरमगढ़ तहसील के मदपाल, बेचापाल, पिटेपाल सहित लगभग 45 गांवों के ग्रामीण लंबे समय से एनएमडीसी के लाल पानी से प्रभावित हैं। इस जहरीले पानी की वजह से न केवल ग्रामीण गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, बल्कि उनके मवेशियों की मौतें भी हो रही हैं। इसके साथ ही, खेतों की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्लास्टिंग से घरों में दरारें, विस्थापन की पीड़ा भी जारी
एनएमडीसी द्वारा बैलाडीला पहाड़ी पर लगातार किए जा रहे ब्लास्टिंग से पहाड़ी के नीचे बसे गांवों में मकानों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, नेशनल पार्क के विस्थापितों की समस्याएं, कोरंडम खदान को चालू करने का विरोध, बीजापुर से तेलंगाना रेत भेजने का विरोध और आदिवासियों की जमीन को लेकर चल रही भूमाफियाओं और उद्योगपतियों की जबरन खरीदी के खिलाफ भी कांग्रेस इस प्रदर्शन में अपनी आवाज बुलंद करेगी।

प्रमुख मांगें जिन पर उठेगा जोर
धरना-प्रदर्शन व रैली के माध्यम से कांग्रेस और ग्रामीण लाल पानी से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराएंगे। जिसमे यह मांग प्रमुख रूप से शामिल है। एनएमडीसी और प्रशासन द्वारा प्रभावित गांवों का तत्काल सर्वे कराया जाए, लाल पानी से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए,हीरोली में सर्वसुविधा युक्त अस्पताल की स्थापना,प्रभावित गांवों में स्कूल और आश्रम की स्थापना,प्रत्येक गांव में पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था,ग्रामीणों को जमीन का राजस्व पट्टा प्रदाय किया जाए,प्रभावित युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता,लाल पानी को साफ करने स्टॉप डेम का निर्माण,एनएमडीसी के निपेक्ष क्रमांक 03, 04, 05, 13 एवं 14 को बंद किया करने की मांग शामिल है। 

जनता की आवाज बुलंद करेगी कांग्रेस
जिला कांग्रेस कमेटी ने साफ किया है कि यह आंदोलन पूरी तरह से जनहित में है और इसके माध्यम से उन ग्रामीणों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी, जो वर्षों से लाल पानी और औद्योगिक शोषण की पीड़ा झेल रहे हैं। पदयात्रा और रैली के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि सरकार इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान निकाले।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed